हैदराबाद से जयपुर के लिए आज से नई ट्रेन शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1025906

हैदराबाद से जयपुर के लिए आज से नई ट्रेन शुरू, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

जयपुर और हैदराबाद के बीच बढ़ते यात्रियों, त्योहारों के चलते यात्रियों को इससे राहत मिलेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने फिर एक नई ट्रेन की घोषणा की है. जयपुर और हैदराबाद के बीच बढ़ते यात्रियों, त्योहारों के चलते यात्रियों को इससे राहत मिलेगी. अक्सर यात्रियों को आरक्षण की समस्या बनी रहती थी. सैकड़ों की संख्या की तादाद में रोज आने जाने वालों का तांता लगा रहता है. 

अब गाड़ी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर (01 ट्रिप) स्पेशल सुपरफास्ट रेल सेवा शुक्रवार को हैदराबाद से 20.20 बजे रवाना होकर रविवार को 05.25 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद (01 ट्रिप) स्पेशल सुपरफास्ट रेल सेवा (Hyderabad jaipur superfast train) दिनांक रविवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 01.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. 

यह भी पढ़ें: REET Exam कथित पेपर लीक मामले में सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया ये जवाब

यह रेलसेवा मार्ग में सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंधप्रदेश और तेलंगाना से होकर गुजरती है. सुपरफास्ट ट्रेन (train number 07115) चलाने से लंबे रूट पर रेलवे द्वारा यह सौगात यात्रियों को दी गई है. अगर यात्रियों का दबाव कुछ और रूट्स पर भी आता है तो आने वाले समय में कुछ और लंबी दूरी की रेलों पर नई ट्रेन (Jaipur Hyderabad direct train) की घोषणा की जा सकती है.

Trending news