Corona Update: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना का अभी तक कोई नया वेरियंट देश या प्रदेश में नहीं मिला है. राजस्थान में औसतन हर दिन 500 नए केस कोरोना के सामने आ रहे हैं. वहीं अगस्त में मौतों का सिलसिला भी बढ़ा है. लेकिन किसी प्रकार के कोरोना के वायरस के स्ट्रेन में कोई बदलाव नहीं मिला है. जो राहत की खबर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोविड डेडिकेटेड आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह शक्तावत ने बताया कि मौजूदा वक्त में बदलते मौसम के कारण कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है. वायरस के नए-नए वेरिएंट आते रहते हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि अभी कोई नया वेरियंट नहीं मिला है. 


उन्होंने कहा कि RUHS की ओपीडी और आइपीडी में आने वाले करीब 9 हजार मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है. जिसमें ओमीक्रॉन के सब वेरियंट बीए.2 स्ट्रेन की ही पुष्टि हुई है. वायरस म्यूटेट हो रहा है, इसलिए यह केस बढ़ने का कारण माना जा रहा है. हालांकि विदेशों में बीए.4 या बीए.5 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. विदेशों में भी स्ट्रेन म्यूटेट कर रहे है इसलिए वहां भी केस बढ़े है. 


ये है RUHS का हाल
- कोविड डेडिकेटेड आरयूएचएस अस्पताल में अभी भर्ती हैं 34 पेंशेंट 
- 6 मरीज आइसीयू में है जबकि 2 पेंशेंट पर चल रहे वेंटीलेंटर पर
- इनके सिटी स्कोर आ रहे 18 से 20 तक 
- लंग्स में निमोनिया होने से लोग जा रहे वेंटीलेटर तक की स्टेज तक 
- कोरोना के साथ अभी अस्पताल में देखे जा रहे स्वाइन फ्लू के केस भी
- अस्पताल की ओपीडी में मौसम बदलने से मरीजों की बढ़ी संख्या 


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे


दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ