Hanuman Beniwal का बड़ा ऐलान, 200 विधानसभा सीटों पर RLP लड़ेगी चुनाव
हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने केंद्र व राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
Jhunjhunu: जिले के पिलानी पहुंचे आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने केंद्र व राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने तेल की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र सरकार (Central Government) को दोषी बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार गुंडागर्दी कर रही है. वहीं, प्रदेश में भी जंगलराज हो गया है.
यह भी पढ़ें- 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान, CM Gehlot ने इसे किसानों के बलिदान की जीत बताया
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में आरएलपी (RLP) 200 की 200 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. उससे पहले प्रदेश में किसानों (Farmers) को फ्री बिजली, घरेलु उपभोक्ताओं को आधी कीमत में बिजली, टोल मुक्त (Toll free), किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ, मजबूत लोकायुक्त, बेरोजगारों (unemployed) को नौकरी और संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांगों को लेकर सभाएं करेंगे.
यह भी पढ़ें- PM ने किया कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान, बेनीवाल बोले- सत्ता जाने के डर से लिया फैसला
इन सभाओं का आगाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के गृह क्षेत्र जोधपुर (Jodhpur News) से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गहलोत-वसुंधरा के गठबंधन ने कलंक लगा दिया है. अपराध के मामले में राजस्थान (Rajasthan News) की स्थिति बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि किसानों के खातिर उन्होंने एनडीए (NDA) छोड़ा और अब भाजपा (BJP) राजस्थान में विपक्ष की भूमिका भी अदा नहीं कर पा रहा है. असली विपक्ष और तीसरा विकल्प आरएलपी ही है.
Report- Sandeep Kedia