सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कृषि कानून (Farm Laws) वापस लेने पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं किसान आंदोलन में शहादत देने वाले सभी किसानों को नमन करता हूं
Trending Photos
Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी शुक्रवार प्रकाश पर्व के मौके पर राष्ट्र को संबोधित (PM Narendra Modi Address Nation) करते हुए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एमएसपी (MSP) को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए, ऐसे सभी विषयों पर, भविष्य को ध्यान में रखते हुए, निर्णय लेने के लिए, एक कमेटी का गठन किया जाएगा. इस कमेटी में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान होंगे, कृषि वैज्ञानिक होंगे, कृषि अर्थशास्त्री होंगे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के 24 जिलों में बारिश की संभावना, अगले 48 घंटे ऐसा रहेगा मौसम
इसको लेकर सीएम गहलोत ने भी ट्वीट किया है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कृषि कानून (Farm Laws) वापस लेने पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं किसान आंदोलन में शहादत देने वाले सभी किसानों को नमन करता हूं. यह उनके बलिदान की जीत है. तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा लोकतंत्र की जीत एवं मोदी सरकार के अहंकार की हार है. यह पिछले एक साल से आंदोलनरत किसानों के धैर्य की जीत है। देश कभी नहीं भूल सकता कि मोदी सरकार की अदूरदर्शिता एवं अभिमान के कारण सैकड़ों किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
यह भी पढ़ें- जब जयपुर मना रहा था Birthday, तभी नगर निगम की लापरवाही से उजड़ गया बच्ची का संसार
प्रदेश सरकार के टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामणिया ने बयान देते हुए कहा कि किसानों (Farmers) की जीत हुई है. यह काला कानून किसान विरोधी है. उत्तरप्रदेश में चुनाव (UP Election) में बीजेपी की हार होने जा रही है. इसलिए यह कानून इन्होंने वापस लिया है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट कर कहा कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया, अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!, जय हिंद, जय हिंद का किसान!