Viral Kaki on Beach: आज के टाइम में सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं. इसी के चलते आजकल इंटरनेट पर यूरोप का एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक महिला घाघरा-लुगड़ी पहने हुए समुद्र किनारे बिकनी गर्ल के साथ घूम रही है. इस वीडियो में विदेश में देसी अंदाज की एक झलक नजर आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश में राजस्थानी पोशाक और संस्कृति को काफी पंसद किया जा रहा है. यह वायरल वीडियो यूरोप में पोस्‍टेड भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी लोकेश मीणा की पत्‍नी धौली मीणा (Dholi Meena) हैं, जो राजस्थान के दौसा जिला की रहने वाली हैं. इनके इस देसी अंदाज और भारतीय पोशाक को इंस्टाग्राम रील्स पर खूब पंसद किया जा रहा है और धोली मीणा को वायरल काकी के नाम से भी जाना जाता है. 


प्यार का नाम धौली 
धौली मीणा और इनके पति लोकेश मीणा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल और पर्सनल लाइफ के बारे में सारी बाते शेयर की हैं. राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली धौली यूरोप में जाकर 'वायरल काकी ऑन बीच' के नाम से कैसे जानी जाने लगी, इसके बारे में धोली मीणा ने एक इंटरव्‍यू में बताया. दौसा जिला की रहने वाली धौली मीणा ने बताया कि उनका रियल नाम निरमा मीणा है और घर में सब धौली के नाम से पुकारते हैं. 


मूलरूप से धौली राजस्‍थान के जयपुर के जमवारामगढ़ के पास गांव थोलाई की रहने वाली हैं और साल 2006 में उनकी शादी दौसा जिले के निमाली के लोकेश मीणा के साथ हुई थी. कपल की तीन बेटियां हैं और अभी वे यूरोप के मालटा देश में रहते है और उनके पति आईएफएस लोकेश मीणा यूरोप के देश माल्‍टा स्थित भारतीय उच्चायोग में पोस्‍टेड हैं. 



नहीं भूली भारतीय संस्कृति 
धौली मीणा ने बताया कि वह 2010 में पहली बार विदेश आई थी और इससे पहले उनके पति अफ्रीका के जांबिया स्थित भारतीय उच्चायोग में पोस्‍टेड थे और साल 2014 तक उन्होंने वहां काम किया. इसके बाद उनके पति का ट्रांफसर अमेरिका वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास में हो गया था, जहां साल 2014 से 2019 कर काम किया. इसके बाद 2021 में उनकी पोस्टिंग यूरोप के माल्‍टा में हो गई. 



धौली मीणा के देसी अंदाज के कारण वह अफ्रीका, अमेरिका और यूरोप सब जगह वायरल हो गई. धौली मीणा कहती है कि कई भी रहकर उन्होंने अपनी भारतीय संस्‍कार और संस्कृति को नहीं भुलाया. चाहे फिर वो विदेशी धरती पर समुद्र का किनारा हो या फिर वाशिंगटन डीसी स्थित व्‍हाइट हाउस क्यों न हो. हर जगह धौली मीणा अपनी 
पारंपरिक पोशाक घाघरा-लुगड़ी पहनकर घूमती है. इसी पोशाक को देख लोग उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं और उनके इसी देसी अंदाज से कारण वह वायरल हो रही हैं. 


2021 में बनाया पहला वीडियो 
धोली मीणा ने बताया कि 2021 में एक दोस्त के माध्यम से वीडियो बनाना शुरू किया. माल्‍टा में रहकर जॉब करने वाली मालदीव की महिला नियाक्‍शा से उनकी दोस्‍ती हो गई और नियाक्‍शा की मदद से इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वहीं, अब उनके पति और बेटियां उनके वीडियो बना देते हैं. 



7 अगस्त को हुआ वीडियो वायरल 
बहुत टाइम तक धौली मीणा को कुछ खास पहचान नहीं मिली, लेकिन 7 अगस्त 2022 को माल्‍टा के समुद्र स्‍लीमा के किनारा उन्होंने एक वीडियो बनाया, जिसमें वह पारंपरिक पोशाक घाघरा-लुगड़ी पहने हुए बिकनी गर्ल्स के साथ दिखाई दे रही हैं. 


धौली मीणा का यह वीडियो वायरल हो गया और अब तक उनके इस वीडियो को 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इससे उनको लोगों को खूब सारा प्यार मिल रहा है. वहीं, लोगों ने उनको Viral Kaki on Beach का नाम भी दे दिया. इसके बाद तो वायरल काकी के एक के बाद एक वीडियो वायरल हो गए, कभ वह दाल-बाटी खाते, तो कभी विदेशी सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते हुए. 



धौली मीणा ने कहती है कि विदेशी धरती पर आकर अक्‍सर लोग यहीं के पहनावे को अपना लेते हैं, लेकिन मुझे अपने लहंगा-लुगड़ी ही पंसद हैं. मुझे भारतीय होने पर गर्व है.  धोली मीणा ने कहा कि उनको इस तरह देखकर लोग कहते है कि 'यू आर सो ब्‍यूटीफूल' और वे उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं. इसी के साथ धौली मीणा यूरोप में रहकर भारतीय और राजस्‍थानी त्‍यौहारों को पूरे रीति-रिवाज से मनाती हैं.  


यह भी पढ़ेंः 


Karwa Chauth 2022: इस राज्य में विधवा भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत, रात में चांद के बाद करती हैं पति का दीदार


हर दुल्हन को बिना शरमाए पर्स में रखनी चाहिए ये चीजें, क्या पता दूल्हा कब भड़क जाए


महरीन काजी ने इंस्टा पर लिख दी दिल की बात, शौहर अतहर आमिर खान ने भी दिया प्यारा जवाब