Somya Gurjar के निलंबन को लेकर BJP ने Governor के नाम सौंपा ज्ञापन
जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर पद से सौम्या गुर्जर को निलंबित किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर इकबाल खान को कलक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
Jaipur : जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर पद से सौम्या गुर्जर को निलंबित किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर इकबाल खान को कलक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. भाजपा (BJP) ने इसे अलोकतांत्रिक तरीके से महापौर (Somya Gurjar) को हटाने की कार्यवाही बताया.
यह भी पढे़ं- Hemaram Choudhary के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज़, की जा रही मनाने की कोशिश!
भाजपा विधायक अशोक लाहोटी (Ashok Lahoty) ने कांग्रेस सरकार पर तानाशाही और फेक वीडियो के जरिए भाजपा की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया. लाहोटी ने कहा कि कांग्रेस इस तरह अपने मंसूबे में सफल नहीं होगी. इसमें सरकार का चाल ओर चरित्र सामने आ गया है. हम मामले में कोर्ट भी जा रहे हैं ओर हमारी जीत सुनिश्चित है. वहीं, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की अलोकतांत्रिक कार्रवाई के खिलाफ हमारे कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदेभभर में ज्ञापन दिया गया है. हमने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
भाजपा ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया है और कहा कि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते समय पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, अरूण चतुर्वेदी, कालीचरण सराफ, विधायक अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं- Congress के गुड़ामालानी विधायक Hemaram Choudhary ने दिया इस्तीफा, जानें बड़ी वजह