Bizarre News : हिंदू धर्म में भाई-बहन का संबंध सबसे पवित्र माना जाता है. लेकिन आप को जानकर हैरानी होगी की हमारे ही देश में एक समाज ऐसा है. जहां पर भाई बहन के बीच शादी का रिवाज है और ऐसा करने पर उनसे जुर्माना वसूला जाता है.  राजस्थान में यहां शादी के लिए लिव इन रिलेशन और लड़की का मां होना जरूरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धुरवा आदिवासी समाज में शादी को लेकर ये प्रथा है कि भाई बहन की शादी करायी जाती है. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगता है. हालांकि इस परंपरा को खत्म करने की मांग समाज के भीतर ही उठ रही है.OMG : बहन ने भाई से कर ली शादी और दिया सांप जैसे बच्चे को जन्म


धुरवा समाज में ममेरे और फुफेरे भाई बहनों में शादी करने का रिवाज है. ये बाल विवाह को भी मानते हैं. ये लोग अग्नि को साक्षी नहीं मानते बल्कि पानी को साक्षी मानकर सभी रस्मों को निभाते हैं. ये परंपरा काफी लंबे वक्त से चली आ रही है. प्रकृति को देवी मानने वाले ये लोग शादियों में बिल्कुल फिजूलखर्च नहीं करते हैं. OMG : यहां प्री वेडिंग रिहर्सल नहीं, बल्कि बंदूक चलाने की होती है प्रैक्टिस, शादी में निशाना नहीं लगा, तो चुकानी होती है कीमत


ये लोग कांकेर नदी जो इलाके में बहती को मां मानते हैं और उसी को साक्षी मानकर शादी कर लेते है. रस्म में सिर्फ दूल्हा दुल्हन पर नदी का पानी छिड़क दिया जाता है और शादी की रस्म पूरी हो जाती है.


खास बात ये कि इस समाज में दहेज पर पाबंदी है. चेचेर-फुफेरे भाई बहनों में शादी करायी ही इस लिए जाती है, कि दहेज ना देना पड़े. दूल्हा दुल्हन बचपन से एक दूसरे को जानते और समझते हैं और फिर गृहस्थ जीवन जीते हैं. इस परंपरा को निभाने वाला धुरवा समाज, छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी माना जाता है.  


राजस्थान का वो गांव जहां बेटी की इज्जत बचाने के लिए रातों-रात पसर गया सन्नाटा