Chomu, Jaipur News: राजधानी जयपुर के अमरसर थाना इलाके में चौमूं अजीतगढ़ स्टेट हाईवे स्थित गुलाब बाड़ी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से रविवार की रात व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक किशोरपुरा गांव का रहने वाला था, जो राडावास से सामान लेकर गुलाबबाड़ी की तरफ आया था. मृतक की पहचान विक्की के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक का शव शहर के सरकारी अस्पताल में रखवाया, जहां सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमरसर थाने के हैड कांस्टेबल रामावतार ताखर ने बताया कि विक्की वर्मा गुलाब बाड़ी स्थित ईट भट्ठों पर काम कर अपना जीवन यापन करता था. रविवार को अपना काम निपटाने के बाद वह राडावास चले गया. वापस लौटते समय गुलाबबाड़ी के समीप रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 


यह भी पढ़ें - राजस्थान में ऐसे लीक हुआ वनरक्षक परीक्षा का पेपर, हाथ से लिखे गए हैं पूरे 62 सवाल


सूचना पर एंबुलेंस 108 ने उसे चौमूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी है. सोमवार को मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.


खबरें और भी हैं...


Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण


CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात


ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल