Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव,भाजपा मुख्यालय जा सकते हैं मुख्यमंत्री
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. साथ ही उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है. वह आज भाजपा मुख्यालय जा सकते हैं.
CM Bhajanlal Sharma News: सीएम भजनलाल शर्मा की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. अब सीएम भजनलाल शर्मा के स्वास्थ्य में भी सुधार नजर आ रहा है. आज भाजपा में कई प्रमुख नेता शामिल हुए हैं. इस कारण से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भाजपा मुख्यालय जा सकते हैं.
बता दें कि 6 मार्च को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी थी.
सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था,''स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा.''
पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी पिछले महीने हुए थे कोरोना पॉजिटिव
फरवरी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. गहलोत ने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों से बुखार पीड़ित थे. चिकित्सकों की सलाह पर कराई गयी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. गहलोत ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी थी.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ महीनों से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं, विशेषतौर पर ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट JN.1 के कारण चिंता बढ़ती हुई देखी जा रही है. कई देशों में कोरोना से फिर लोग संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें