Jaipur: राज्य (Rajasthan News) में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है. 100% यानी पूरी क्षमता के साथ स्कूल (School) खुलने के 24 घंटे के अंदर ही अब स्कूली छात्र कोरोना (Corona) की चपेट में आने लगे हैं. जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल (Maharaja Sawai Mansingh School) में आज मंगलवार को दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद फिर स्कूल प्रबंधन ने निणर्य लेते हुए अगले 4 दिनों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई को बंद कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: टी-20 मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहुंची जयपुर, जानिए कितने रुपये तक की टिकट उपलब्ध


महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य दामोदर गोयल (Damodar Goyal) द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कक्षा तीन और छठी में पढ़ने वाले एक ही परिवार के भाई-बहन कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं. सोमवार रात को संक्रमित बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन (school management) को छात्रों के पॉजिटिव होने की जानकारी दी, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अगले 4 दिनों तक ऑफलाइन पढ़ाई (offline study) को बंद कर दिया है. दामोदर गोयल ने आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई (Online Education) जारी रहेगी जिससे की स्कूल के अन्य बच्चे घर बैठ भी पढ़ाई चालू रख सके.


यह भी पढ़ें- REET Exam 2021: फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी शिक्षकों की नियुक्तियां, जानें पूरी प्रक्रिया


स्कूल में बच्चों के कोरोना संक्रमित आने के बाद पेरेंट्स के मन में भी अब डर बैठ गया है. पेरेंट रवि शर्मा ने कहा कि सरकार ने 100% क्षमता के साथ स्कूल खोलने का निर्णय जल्दबाजी में लिया है. जो बिलकुल गलत है. फिलहाल वैक्सीन (Corona Vaccine) छोटे बच्चों को नहीं लगी है. ऐसे में जब तक छोटे बच्चों को वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगती, तब तक पूरी क्षमता के साथ स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए.