IND vs NZ: टी-20 मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहुंची जयपुर, जानिए कितने रुपये तक की टिकट उपलब्ध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1028446

IND vs NZ: टी-20 मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहुंची जयपुर, जानिए कितने रुपये तक की टिकट उपलब्ध

खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट के बाहर लाया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: भारत और न्यूजीलैंड (IND-NZ) के बीच पहला टी-20 मुकाबला बुधवार शाम को सवाईमानसिंह स्टेडियम (Sawaiman Singh Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पहले ही जयपुर पहुंच गई है, वहीं, न्यूजीलैंड क्रिेकेट टीम (New Zealand cricket team) सोमवार शाम को यूएई से वल्र्ड कप (World Cup) हारने के बाद विशेष विमान से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पहुंची. 

इस बीच खिलाड़ियों (Players) को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट के बाहर लाया गया. इस दौरान अन्य यात्रियों को खिलाडियों से करीब 50 फीट दूरी से निकाला गया, ताकि कोरोना (Covid) संक्रमण का खतरा न हो. हालांकि खिलाड़ियों के चेहरे पर हार का असर देखने को मिला, मीडिया से खिला​ड़ियों ने बात करना ​उचित नहीं समझा. खिलाड़ियों के तुरंत बाहर आने के बाद उन्हें एयरपोर्ट से पुलिस सुरक्षा के ​बीच होटल मेरियट (Hotel Marriott) ले जाया गया. जहां खिलाड़ी क्वारंटीन में रहेंगे.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राज्य के इन जिलों में बेमौसम बारिश के आसार, जानें अपने जिले का हाल

इस दौरान 14 से ज्यादा खिलाड़ी सहित सपोर्टिंग स्टाफ और अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे. हालांकि बीते सप्ताह की न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) के छह से अधिक खिलाड़ी जयपुर (Jaipur News) पहुंच चुके थे. एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया. वहीं, भारतीय टीम ने शाम को एसएमएस क्रिकेट ग्राउंड (SMS Cricket Ground) पर अभ्यास किया.

यह भी पढ़ें- 22 नवंबर को BEd-BSTC विवाद का निकलेगा रास्ता, हाईकोर्ट लेगा अहम फैसला!

क्रिकेट प्रेमियों (Cricket lovers) में इस कदर दिखाई दे रहा है कि सस्ती टिकट सबसे पहले बिक चुकी है. निजी ऑनलाइन वॉलेट( पेटीएम) पर मिल रही टिकट में अब केवल 6 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की टिकट ही उपलब्ध दिखाई जा रही है. स्टेडियम में कुल 28 हजार दर्शक क्षमता उपलब्ध हैं. आम तौर पर माना जाता है साठ प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर टिकटों की बिक्री की जाती हैं. आरसीए (RCA) ने इस मुकाबले की पहली टिकट मोती डूंगरी गणेश जी को भेंट करते हुए मैच के सफल आयोजन की कामना की है.

Trending news