Dhanu Rashifal 2025 : साल 2025 में बॉस के खास बनेंगे धनु राशि वाले, प्रमोशन-इंक्रीमेंट होगा दोगुना लेकिन सेहत दे रही है धोखा
Jyotish News : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार धनु राशि (Sagittarius) के लोगों के लिए साल 2025 मिला जुला रहेगा. यानि की कुछ मोर्चों पर आपकी जीत तो कुछ पर उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिलेंगे. इस साल आपकी मेहनत ही आपका भविष्य तय करेगी.
Dhanu Rashifal 2025 : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार धनु राशि (Sagittarius) के लोगों का स्वभाव चंचल और विनोदी होता है. वफादार और ईमानदार इस राशि के लोगों को साल 2025 में मेहनत के अनुसार ही फल मिलेगा.
वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार धनु राशि (Sagittarius) के लोगों के लिए साल 2025 मिला जुला रहेगा. यानि की कुछ मोर्चों पर आपकी जीत तो कुछ पर उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिलेंगे. इस साल आपकी मेहनत ही आपका भविष्य तय करेगी.
शनि की साढ़ेसाती
वैदिक ज्योतिष के अनुसार धनु राशि पर 12 दिसंबर, 2043 से 3 दिसंबर, 2049 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी. साथ ही धनु राशि पर शनि की ढैय्या 29 मार्च, 2025 से शुरू होगी और 3 जून, 2027 तक रहेगी. इस दौरान शनि के उपाय और दान के साथ अच्छे आचरण से धनु राशि वाले लोग शनि के प्रकोप से बच सकते हैं.
सुख समृद्धि
साल 2025 की प्रारंभ लेकर मई तक राहु के गोचर के चलते आपको जमीन या गाड़ी खऱीदने में परेशानी आ सकती है. कोशिश करें इस साल प्रॉपर्टी या गाड़ी की खरीद से बचें. फिर भी बहुत जरूरी लगे तो फिर आप मई के बाद ही निवेश की सोचें तो जोखिम की आंशका कम होगी.
घर परिवार
साल 2025 में गृहस्थ जीवन के लिए मार्च तक का समय उत्तम है. हालांकि इसके बाद शनि के कमजोर होने और फिर राहु के प्रभाव से गृहस्थ जीवन में और परिवार में रिश्तों में खटास आ सकती है. ऐसे में घर परिवार के लिए समय निकालें और बातचीत करते रहें. हालांकि प्रेम विवाह के लिए ये समय बहुत अच्छा रहेगा और मई के बाद विवाह करें तो वैवाहिक सुख उत्तम रहेगा.
आर्थिक पक्ष
साल 2025 आर्थिक रूप से आपको मजबूती दे सकता है. मार्च तक आप अच्छी बचत करन पाने में भी सक्षम हो जाएंगे और मई के बाद का समय आपके लिए खासा अच्छा रहेगा. आय के साधन और स्त्रोत दोनों में इजाफा होगा. कुलमिलाकर ये साल आपके बैंक बैलेंस को बढ़ा देगा.
नौकरी
साल 2025 नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहेगा. मई के बाद नौकरी तभी बदलें जब प्रमोशन भी मिल रहा हो. या जहां भी काम कर रहे हैं वहां पर नई जिम्मेदारी और प्रमोशन मिल सकता है. मार्च के बाद शनि आपके मन को उलझन में डाल सकते हैं , लेकिन धैर्य बनाए रखें.
बिजनेस
साल 2025 बिजनेस करने वालों को हताश कर सकता है. मेहनत में चूक ना करें. जिसका भविष्य में फायदा जरूर मिलेगा. शनि के प्रभाव से आपका मन काम में नहीं लगेगा हालांकि मई के मध्य में गुरु के गोचर से थोड़ा सुधार हो सकता है. लेकिन कुलमिलाकर इस साल ज्यादा मेहनत और उम्मीद से कम मुनाफा हो सकता है.
शिक्षा
साल 2025 में शिक्षा के क्षेत्र में आप बेहतर सफलता हासिल करेंगे. खासतौर पर मई के बाद गुरु गोचर से मन पढ़ाई लिखाई में लगेगा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिये ये साल फायदेमंद रह सकता है. फोकस्ड होकर पढ़ेंगे और सफलता हाथ लगेगी.
सेहत
साल 2025 में शनि के प्रभाव के चलते सेहत कमजोर रह सकती है. मार्च के बाद खास सावधानी बरतें और मई के बाद राहु के बाद हालात में सुधार होगा. लेकिन अप्रैल से मई के बीच का समय किसी भी तरह की लापरवाही अपनी सेहत के लेकर ना बरतें.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )