हेलीकॉप्टर में गहलोत, पायलट, डोटासरा और माकन एक साथ, सियासी एकजुटता का दिया संदेश
कांग्रेस के दिग्गज चारों नेता एक ही हेलीकॉप्टर से रवाना हुए हैं.
Jaipur: वल्लभनगर और धरियावद उप चुनाव (Vallabhnagar and Dhariyavad by-elections) में नामांकन सभा के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता रवाना हो चुके हैं. कांग्रेस के दिग्गज चारों नेता एक ही हेलीकॉप्टर से रवाना हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजय माकन (Ajay Maken), पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक ही हेलीकॉप्टर से रवाना हुए हैं.
यह भी पढ़ें- 50 साल तक यहीं रहूंगा, कहीं जाने वाला नहीं : Sachin Pilot
हम आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) एक साथ बैठे हैं और अजय माकन और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) एक साइड में बैठे हुए नजर आए. ऐसा करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सियासी एकजुटता का भी संदेश दिया है.
यह भी पढ़ें- CM Gehlot आज दो नामांकन सभाओं को करेंगे संबोधित, माकन और डोटासरा भी रहेंगे मौजूद
जयपुर से हेलीकॉप्टर में रवाना होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने तस्वीर के साथ ट्वीट करके लिखा कि एआईसीसी महासचिव, राजस्थान प्रभारी श्री अजय माकन, पीसीसी प्रेसिडेंट श्री गोविन्द सिंह डोटासरा एवं श्री सचिन पायलट के साथ जयपुर से वल्लभनगर (उदयपुर) के लिए रवाना हुए. वल्लभनगर एवं धरियावद (प्रतापगढ़) उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे.