Gold Silver Price Today: त्योहारी और वेडिंग सीजन पर सोना हुआ सस्ता, देर ना करें, जल्दी खरीदें
बुलियन मार्केट में इस हफ्ते गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. आपको सोना खरीदना है तो यह अच्छा मौका है. गोल्ड एक बार फिर से 50,000 रुपये प्रति ग्राम के स्तर के नीचे आ गया है.
Gold-Silver Price Today: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. गबुलियन मार्केट में इस हफ्ते गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. अगर आपको सोना खरीदना है तो यह अच्छा मौका है. गोल्ड किमतों में गिरावट के बाद आज सोना अपने चार महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है. गोल्ड एक बार फिर से 50,000 रुपये प्रति ग्राम के स्तर के नीचे आ गया है. फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से अगले हफ्ते इंटरेस्ट रेट बढ़ाने की आशंकाओं के बीच गोल्ड के प्राइस और नीचे जाने की ही आशंका है. फेस्टिव सीजन भी आ गया है और पीछे-पीछे वेडिंग सीजन भी आ ही रहा है, ऐसे में सर्राफा बाजार में फुटफॉल बढ़ेगा. गिरती कीमतें ग्राहकों की संख्या में और इजाफा कर सकती हैं.
MCX पर क्या हैं सोना-चांदी की किमतें
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10.30 बजे गोल्ड फ्यूचर में 339 रुपये या 0.68% की गिरावट दर्ज हो रही थी और मेटल 49,679 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. इसका एवरेज प्राइस 49,786.87 था. अगर क्लोजिंग रेट की बात करें तो पिछले सेशन में यह 50,018 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की बात करें तो इस दौरान सिल्वर फ्यूचर 56,765 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से चल रहा था. मेटल में 221 रुपये या 0.39% की गिरावट आई थी. इसका एवरेज प्राइस 56,842.03 था. पिछली क्लोजिंग 56,986 रुपये प्रति किलोग्राम पर हुई थी. ग्लोबल बाजार में ट्रेडिंग की बात करें तो Comex पर गोल्ड 0.73% की गिरावट लेकर 1,696.70 डॉलर प्रति औंस पर था, वहीं सिल्वर इस दौरान -0.94% की गिरावट लेकर 19.385 पर चल रहा था.
सोना-चांदी रिटेल दाम
- फाईन गोल्ड (999)- 5,030
- सोना 22 कैरेट - 4,909
- सोना 20 कैरेट - 4,477
- सोना 18 कैरेट - 4,074
- सोना 14 कैरेट - 3,244
- चांदी (999) - 56,350
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
- फाईन गोल्ड 999- 50,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 995- 50,099 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 916- 46,075 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 750- 37,725 रुपये प्रति 10 ग्राम
- 585- 29,426 रुपये प्रति 10 ग्राम
- Silver- 56,350 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
राजस्थान में यहां शुभ होता है सांप का काटना, छूमंतर हो जाती है बीमारी
IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने शेयर की फोटोज, फैंस बोले- कितनी क्यूट हो...