Gold Silver Price Update: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला. सोना और चांदी कीमतों में तेजी का दौर जारी है, एक दिन की गिरावट के बाद फिर से कीमती धातुओं में चमक दिखी. आज सोना और चांदी कीमतों में उछाल रहा. चांदी की चमक घरेलू बाजार में बढ़ती हुई नजर आई, वहीं कीमती धातुओं की मांग में तेजी से बाजार में उत्साह नजर आया. पिछले कारोबारी सप्ताह में चांदी कीमतों में जबरदस्त मंदा रहा था, इस सप्ताह फिर से उछाल का दौर है. आज 1200 रुपए प्रति किलो का उछाल चांदी कीमतों पर दिखा. सोना कीमतों में 350 से 400 रुपए प्रति किलो की तेजी देखी गई. आगामी त्यौहारी सीजन के ऑर्डर भी कम संख्या में मिल रहें हैं, लेकिन आगामी मांग को देखते हुए बाजार में उत्साह की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना और चांदी कीमतों में एक बार फिर से तेजी का दौर


सोना कीमतों में 400 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल


चांदी कीमतों में 1200 रुपए प्रति किलो की तेजी


सोना 24 कैरेट 52,100 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर


सोना जेवराती 49,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर


सोना 18 कैरेट 42,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा


सोना 14 कैरेट 33,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर


55 हजार 700 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें


जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव


जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट की कीमतें 52 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम रही. सोना सभी सेगमेंट में तेजी पर रहा. सोना 24 कैरेट 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, वहीं सोना जेवराती 49,800 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज तेजी रही, चांदी आज 55 हजार 700 रुपए प्रति किलो से रही. चांदी जयपुर के बाजार में 1200 रुपये प्रति किलो तेज रही. अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव का असर कीमतों पर पड़ रहा है, जिसके चलते बड़े बॉयर्स फैक्ट्रियों से खरीद तक सीमित है.


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


Viral Video: राजस्थानी भाभी ने चुन्नी पर लगाया परफ्यूम, ठुमके सोशल मीडिया पर हुए वायरल


बेटी से प्यार जताने का ये घिनौना तरीका, ब्रेस्ट पर थूककर मुंडवा दिया जाता है सिर


घर में पत्नी करने लगे ये बातें, तो हो जाइए सावधान जल्द टूटने वाला है आपका रिश्ता