Jaipur: हर घर जल कनेक्शन से शत-प्रतिशत जुड़ चुके प्रदेश के 33 जिलों के 1,431 गांवों की ग्राम पंचायतों में कल विशेष ग्राम सभाएं आयोजित कर 'हर घर जल उत्सव' मनाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राम सभा के दौरान ही सभी ग्रामवासियों की मौजूदगी में संबंधित गांव के शत-प्रतिशत नल कनेक्शन से जुड़ने का 'हर घर जल विलेज' सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. ग्राम सभा में सर्टिफिकेट प्रदान करने की कार्रवाई का वीडियो तैयार कर आईएमआईएस पर अपलोड भी किया जाएगा.


अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन से जुड़ चुके 1431 गांवों को संबंधित ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं के दौरान ग्रामीणों की उपस्थिति में सर्टिफिकेट जारी कराए जाए और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाए.


यह भी पढ़ेंः National Herald Case: हिरासत में लिए गए राहुल गांधी, सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी, कार्यकर्ताओं का हंगामा


उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई तक प्रदेश के 1431 गांवों में शत-प्रतिशत हर घर जल कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. इन गांवों को सर्टिफिकेट देने के लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा.


ग्राम सभा के दौरान ही सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष एवं जल समिति के सदस्य प्रत्येक घर के पाइप्ड पेयजल कनेक्शन से जुड़ने की पुष्टि ग्राम सभा के सदस्यों से हाथ उठाकर करवाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया जाएगा.


जयपुर से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


बह गई गाड़ी बह गयी कार, ऐसी बरसी मूसलाधार


Kargil Vijay Diwas: तोलोलिंग फतह कर राज रिफ ने दुश्मन को था भगाया, जानें नागौर कनेक्शन