Jaipur: पानी की गुणवत्ता,रंग बदला तो प्लांट में बजेगा अलार्म, जानिए पूरा मामला
जी मीडिया की खबर के बाद विभाग हरकत में आया और तुरंत पानी की गुणवत्ता के लिए काम किया. बीसलपुर प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता शुभांशु दीक्षित ने सुधार को लेकर जानकारी दी.
Jaipur: जी मीडिया ने लगातार जयपुर की जनता को पीले पानी का सच बताया. 20 लाख की आबादी को जलदाय विभाग ने दो दिन तक पीला पानी पिलाया.जी मीडिया की खबर के बाद विभाग हरकत में आया और तुरंत पानी की गुणवत्ता के लिए काम किया और अब जयपुर को साफ पानी की सप्लाई होने लगा लेकिन भविष्य में ऐसी गलती ना हो,इसके लिए विभाग सुरजपुरा प्लांट की मॉनिटरिंग में और सुधार करेगा.आखिर क्या सुधार होगा सिस्टम में,इस पर बीसलपुर प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता शुभांशु दीक्षित ने जानकारी दी.
जी मीडिया की खबर के बाद फिल्टर प्लांट में ये सुधार
- फिल्टर प्लांट की मॉनिटरिंग के लिए विभाग ने लगाए सीसीटीवी कैमरे
- पीएचईडी द्धारा सूरजपुरा प्लांट में लगाए जाएंगे अलार्म सिस्टम
- पानी की गुणवत्ता या रंग सही नहीं हुआ तो तुरंत अलार्म बजेगा
- गुणवत्ता मापने वाली दूसरी मशीन हमेशा स्टैंडबाय पर मौजूद रहेगी
- निरीक्षण के दौरान कुछ मशीने खराब पाई गई,लापरवाही पर कार्रवाई होगी
- फर्म को नोटिस देकर जवाब मांगा,टेंडर की शर्तो के अनुसार कार्रवाई
- चीफ कैमिस्ट टीम के साथ प्लांट के स्टाफ को ट्रैनिंग दी जाएगी
- संचालन,संधारण के लिए जीसीकेसी फर्म को विभाग सालाना देता है 5 करोड़
ये भी पढ़ें- Jaipur: गुलाबी नगरी में बिखरे शास्त्रीय संगीत के रंग, याद पिया की आयी तो झूमने लगा मन