जयपुर: जल जीवन मिशन में अभी तक कुल कनेक्शन का आंकड़ा 42.14 लाख को पार कर गया है. कुल कनेक्शन के अनुसार देखें तो राजस्थान अभी 12 वें स्थान पर पहुंच गया है. जेजेएम में अभी तक 16 हजार 36 करोड़ रुपए खर्च कर व्यय के मामले में भी प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 1521 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 लाख 13 हजार 679 जल कनेक्शन 


जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बताया कि उच्च स्तर पर निरंतर मॉनिटरिंग और समीक्षा से प्रदेश में मिशन का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. राजस्थान ने अब तक के सर्वाधिक जल कनेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31 मार्च को एक दिन में 27 हजार 470 कनेक्शन किए थे. वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 14 लाख 13 हजार 679 जल कनेक्शन किए जा चुके हैं. चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में कुल 4.75 लाख कनेक्शन का लक्ष्य हैं. जिसमें से 31 मई तक 3.05 लाख कनेक्शन हो चुके हैं.


वित्तीय वर्ष 2022-23 के जल जीवन मिशन के तय लक्ष्यों को हासिल करने वाले टॉप 5 जिलों में झालावाड़ ने 76 प्रतिशत, भीलवाड़ा 71, कोटा 69, चित्तौड़गढ़ 66 एवं उदयपुर ने 66 फीसदी प्रगति की. प्रदेश में कुल 7 जिलों ने 50 फीसदी से अधिक जल कनेक्शन का लक्ष्य हासिल कर लिया.


जोशी ने बताया कि वर्ष 2023 की शुरूआत जेजेएम के लिए काफी अच्छी रही. मिशन ने जनवरी से मार्च की तिमाही में रफ्तार पकड़ी और तीन महीनों में 7 लाख 34 हजार 715 जल कनेक्शन दिए गए. अकेले मार्च माह में 3 लाख 74 हजार 65 ग्रामीण परिवारों को जल कनेक्शन दिए गए.य प्रतिदिन जल कनेक्शन का औसत भी मार्च में 12,067 तक पहुंच गया था.


ग्रामीण परिवारों तक नल के माध्यम से जल 


जलदाय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 42.14 लाख ग्रामीण परिवारों तक नल के माध्यम से जल पहुंच रहा है. जेजेएम में कुल जल कनेक्शन के आधार पर अब राजस्थान देश में 12 वें स्थान पर आ गया है.  उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की शुरूआत हुई तब राजस्थान में महज10 प्रतिशत जल कनेक्शन ही पहले से उपलब्ध थे. दिसम्बर 2019 में प्रदेश में ‘हर घर जल कनेक्शन' वाले परिवारों की संख्या 11 लाख 74 हजार 131 थी जो अब बढ़कर 42 लाख 14 हजार हो गई है.  2019 से लेकर अभी तक देखें तो राजस्थान में 30 लाख 50 हजार नए जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं जो कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले हमारे राज्य में एक उपलब्धि है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: पायलट- गहलोत पर बोलने से बचे डोटासरा, वसुंधरा और राजेंद्र सिंह राठौड़ को लेकर दिया विवादित बयान


ये भी पढ़ें- भरी महफिल में बाप ने जोड़े हाथ, पैरों में गिर पड़ा, फिर भी प्रेमी संग चली गई बेटी, रुला देगा Video