Jaipur: आज देशभर में आजादी का 75वां साल धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसी खुशी को दोगुना करने के लिए भारत सरकार ने 'हर घर तिरंगा' कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत आम से लेकर खास हर कोई अपने घर पर तिरंगा लगा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी कड़ी में  राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने ध्वजारोहण किया. आरसीए कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ और 76वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित हुए.


आरसीए कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित


राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में ध्वजारोहण किया गया. आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ और 76वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर आरसीए कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए साथ ही आरसीए स्टाफ भी मौजूद रहें. सभी ने ध्वजारोहण किया कर वीरों को नमन किया. 


यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने SMS स्टेडियम में किया ध्वजारोहण, युवाओं को नशे से दूर रहने की दी सलाह


वीरों को सलामी देते हुए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. ये दिवस उन लोगों की याद दिलाता है जिन्होंने आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी. हम सब उनको नमन करते हैं. पिछले वर्षों में जो विकास किया है मेरा मानना है की आने वाले समय में भी देश इसी विकास के मार्ग पर चलता रहेगा.


जयपुर जिले  की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


अन्य खबरें: इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो


75th Independence Day: आमेर में हथिनी ने लहराया तिरंगा, हाथियों ने निकाली रैली