Kumbh Rashifal 2025 : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार कुंभ राशि (Aquarius) पर शनि की साढ़ेसाती 24 जनवरी 2022 को शुरु हुई थी और अब 3 जून 2027 को ये साढ़ेसाती समाप्त होगी. वहीं शनि की साढ़ेसाती से भी कुंभ राशि के लोगों को 23 फरवरी 2028 को शनि के मार्गी होने पर मिल जाएगी.  शनि की दशाओं में अपने कर्मों पर ध्यान दें, ये ही आपकी शनि के प्रकोप से रक्षा कर सकेंगे.


मेष राशिफल 2025 कर्क राशिफल 2025
वृषभ राशिफल 2025 धनु राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025 तुला राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025 मकर राशिफल 2025
कन्या राशिफल 2025 कुंभ राशिफल 2025
वृश्चिक राशिफल 2025 मीन राशिफल 2025
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंभ राशि के लोगों के लिए साल 2025 कई मौके लेकर आ रहा है. साल 2025 में होने वाले गुरु और शनि गोचर से कुंभ राशि के लोगों को अपार सफलता हासिल होगी. मई 2025 में कुंभ राशि के लिए खासतौर पर मई के महीने में गुरु गोचर के होने के बाद से ही भाग्य चमकने की संभावना बनेगी.



शनि की साढ़ेसाती
कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती 24 जनवरी 2022 को शुरु हुई थी और अब 3 जून 2027 को ये साढ़ेसाती समाप्त होगी. वहीं शनि की साढ़ेसाती से भी कुंभ राशि के लोगों को 23 फरवरी 2028 को शनि के मार्गी होने पर मिल जाएगी.  शनि की दशाओं में अपने कर्मों पर ध्यान दें, ये ही आपकी शनि के प्रकोप से रक्षा कर सकेंगे.


सुख समृद्धि
कुंभ राशि वालों के लिए मार्च 2025 के बाद नई गाड़ी की खरीद संभव है. वहीं अगर प्लॉट या मकान खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर जनवरी 2025 से लेकर मार्च 2025 के बीच की गयी कोशिश सफलता दिला सकती है. शुक्र के गोचर से आपको फायदा मिलेगा और इस साल गाड़ी या घर का सपना पूरा होगा.


घर परिवार 
साल 2024 घर परिवार में राहु केतु का प्रभाव रहेगा और अनबन हो सकती है. गृहस्थ जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस साल दूसरों की बातों में ना आकर बातचीत से मामलों को सुलझाने की कोशिश करें. पारिवारिक जीवन के लिए ये साल तनाव भरा रह सकता है, इसलिए सावधानी के साथ जीवन बिताने की जरूरत होगी. लव लाइफ के लिए भी ये साल मिलजुला ही कहा जा सकता है.



आर्थिक पक्ष
साल 2025 की शुरुआत में आर्थिक उन्नति औसत तो वहीं साल 2025 के मिड में तेजी से तरक्की करेंगे. हालांकि धन की बचत नहीं कर पाएंगे. धन भाव पर राहु के आने से और मार्च में धन भाव में शनिदेव के प्रभाव के चलते ये साल आर्थिक मामलों में औसत परिणाम ही लेकर आ रहा है.


नौकरी
जितनी मेहनत करेंगे उसी के अनुसार परिणाम हासिल कर पाएंगे, इस साल आपको अपने बोलने के तरीके में बदलाव करने की जरूरत होगी ताकि ऑफिस में रिश्ते मधुर रहें. खासतौर पर अपने उच्च अधिकारियों से बात करते समय खास ख्याल रखने की जरूरत होगी. अगर नौकरी बदलना चाहते हैं तो समय सामान्य ही रहेगा. कोई भी नई जिम्मेदारी लेते समय अपनी क्षमताओं को आंकलन जरूर करें. भावनाओं में ना बहें.


बिजनेस
बिजनेस करने वालों के लिए साल 2025 औसत से बेहतर परिणाम देगा. मई के बाद बिजनेस में विस्तार संभव है. विदेश से जुड़े बिजनेस में ज्यादा फायदा होगा. बुध का गोचर साल 2025 को साल 2024 से बेहतर बना सकता है. कुलमिलाकर बिजनेस करने वालों के लिए ये समय सामान्य रहेगा.


शिक्षा
साल 2025 में बेहतरीन परिणाम स्टूडेंट्स  को दे सकते हैं. उच्च शिक्षा के लिये मई के बाद का समय शानदार प्रदर्शन वाला रहेगा. दूसरी जगह रहकर पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए ये भी अच्छा समय रहेगा. कला और साहित्य से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए साल 2025 वरदान के समान रहेगा.


सेहत
सेहत के लिहाज से भी कुंभ राशि वालों के लिए साल 2025 औसत के कमजोर रह सकता है. खासतौर पर मई के बाद राहु सेहत की परेशानी लेकर आएंगे. पेट या मन से जुड़ी समस्या हो सकती है. हांलाकि की मई के बाद धीरे धीरे सेहत में सुधार होगा और ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं.



(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )