Mesh Rashifal 2025 : साल 2025 में पुरानी नहीं नई गाड़ी में घूमेंगे मेष राशि के लोग, अपने घर का सपना भी होगा पूरा
Jyotish News : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार मेष राशि (Aries) के लोगों के लिए साल 2025 में कई मोर्चों पर अनुकूल सफलता मिलेगी. नई गाड़ी का सुख भी इस साल मिल सकता है. ये ही हालांकि मई 2025 के बाद अपेक्षाकृत ज्यादा बेहतर समय कहा जा सकता है. जब आपको आर्थिक उन्नति देखने को मिलेगी.
Mesh Rashifal 2025 : वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार मेष राशि (Aries) के लोगों को चंचल मन का माना गया है. हालांकि बेहद मेहनती और वक्त आने पर स्वार्थी बन जाने वाले इस राशि के लोगों के लिए साल 2025 शुभ रहेगा.
वैदिक ज्योतिष (Astrology)के अनुसार मेष राशि (Aries) के लोगों के लिए साल 2025 में कई मोर्चों पर अनुकूल सफलता मिलेगी. नई गाड़ी का सुख भी इस साल मिल सकता है. ये ही हालांकि मई 2025 के बाद अपेक्षाकृत ज्यादा बेहतर समय कहा जा सकता है. जब आपको आर्थिक उन्नति देखने को मिलेगी.
शनि की साढ़ेसाती
साल 2025 में मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी और 31 मई 2032 तक मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव भी रहेगा.
सुख समृद्धि
साल 2025 में आपकी पूर्व की खरीदी गयी जमीन पर घर बनने के योग हैं, वहीं नई गाड़ी का सुख भी आपको मिल सकता है. इस साल आपको मेहनत के अनुरूप की फल मिलने वाले हैं. ऐसे में चाहे प्रॉपर्टी में या फिर वाहन में खर्च करना हो, किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
घर परिवार
घर परिवार में झगड़ें इस साल हो सकते हैं, खासतौर पर गृहस्थ जीवन में आपको खासतौर पर सतर्कता बरतने की जरूरत होगी. किसी तरह की बेकार की जिद या विवाद को जन्म ना दें और साल 2025 जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है. उसने विवाह के योग बनेंगे, जो जातक शादीशुदा हैं, उसके परिवार के बढ़ने की संभावना प्रबल है.
आर्थिक पक्ष
साल 2025 आर्थिक लिहाज से सफल कहा जा सकता है. खासतौर पर मई मध्य के बाद से इसमें ग्रोथ होगी. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगे. आय के स्त्रोतों में इजाफा हो सकता है. हालांकि जो भी आप कमाएंगे, उसे बचा पाना मुश्किल होगा. आप भौतक सुख सुविधाओं पर खर्च करेंगे लेकिन बचत नहीं कर पाएंगे.
नौकरी
साल 2025 उन नौकरीपेशा लोगों के लिए ज्यादा बेहतर रहेगा जो फील्ड वर्क करते हैं. आपकी मेहनत से आपके उच्च अधिकारी खुश होंगे और आपको प्रमोशन मिल सकता है. वहीं इसके उल्टे जो लोग डेस्क वर्क करते हैं. उनको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.
बिजनेस
साल 2025 बिजनेस करने वालों के लिए मिला जुला रहेगा. जो लोग विदेश से जुड़ा काम करते हैं, उनके लिए तो समय शुभ है, खासतौर पर मार्च में मोटा मुनाफा हो सकता है. बाकी साल 2024 के मुकाबला इस साल बिजनेस में औसत से ज्यादा फायदा होनें की संभावना है.
शिक्षा
साल 2025 में घर से दूर रह कर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को सफलता के मौके मिलेंगे. खासतौर पर मास कॉम या फिर दूरसंचार से जुड़ी पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए साल शुभ है. बाकी विषयों की पढ़ाई कर रहे. विद्यार्थियों के लिए साल सामान्य रहेगा.
सेहत
साल 2025 सेहत के लिए ठीक नहीं कहा जा सकता है. इस समय आपको शनि के प्रभाव से तनाव का अनुभव हो सकता है. चूंकि इस साल मेहनत के अनुरूप ही फल मिलना है, ऐसे में दौड़ भाग ज्यादा रहेगी. अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें ताकि साल खुशनुमा रहें.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )
Astrology : 9 दिन के बाद शनि मार्गी, तुला समेत तीन राशियों पर छप्परफाड़ धनवर्षा
गुरु होने वाले है तीन गुना पॉवरफुल, तीन राशियों का गोल्डन टाइम जल्द