मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने करवा चौथ व्रत को बताया अंधविश्वास, सफाई में दिया ये तर्क
राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम में मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने युवाओं को अंधविश्वास के बारे में बताते-बताते करवा चौथ व्रत को भी अंधविश्वास बता डाला.
Jaipur: डीजी फेस्ट के दौरान राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम में मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने युवाओं को अंधविश्वास से दूर रहने की बात कही, जिसमें उन्होंने करवा चौथ व्रत को भी अंधविश्वास बताया. मंत्री के बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया. हालांकि कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि मैंने कोई गलत नहीं कहा. मैंने महिलाओं को शिक्षित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आज भी महिलाएं करवा चौथ पर चांद को पति को छननी में देख रही हैं, जबकि करवा चौथ का व्रत पुरुष नहीं करते. उन्होंने कहा कि विदेशों में महिलाएं चांद पर पहुंच रही हैं.
यह भी पढे़ं- राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक
मेघवाल ने कहा कि मैंने युवाओं को अंधविश्वास से दूर रहने की अपील की है. मैंने कहा कि जब युवा शिक्षित होंगे तभी ऐसे अंधविश्वासों को दूर किया जा सकता है. आज चीन में 80 फीसदी महिलाएं काम करती हैं और अपने यहां छननी से चांद देखा जा रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि जिनको व्रत करना है करे, उनको मना नहीं कर रहा, लेकिन उनको शिक्षा की बात मैं कह रहा हूं.
Reporter- Bharat Choudhary
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं-टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी
संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है