टाइगर-24 का जमवारामगढ़ और अजबगढ़ के जंगल में मूवमेंट, वन विभाग की नजर
बीते 18 दिनों से टाइगर-24 अजबगढ़ और जमवारागढ़ के जंगल में घूम रहा है. जमवारामगढ़ और अजबगढ़ में देखे जाने के बाद से वन विभाग ने मॉनिटरिंग बढ़ा दी.
जयपुर: बीते 18 दिनों से टाइगर-24 अजबगढ़ और जमवारागढ़ के जंगल में घूम रहा है. 24 अगस्त को सरिस्का के जंगल से मिसिंग होने के बाद जमवारामगढ़ और अजबगढ़ में देखे जाने के बाद से वन विभाग ने मॉनिटरिंग बढ़ा दी. ट्रेप कैमरों की संख्या बढ़ाकर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
वहीं, स्थानीय लोगों का मानना है कि 1080 के दशक में इनके वंशज हुआ करते थे फिर से टाइगर के आने के बाद जमवारामगढ़ की रौनक बढे़गी,पर्यटकों में इजाफा होगा. स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए. उसको लेकर वन विभाग की मॉनिटरिंग जारी है, टाइगर 24 को लेकर जानकारी ली गई.
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...Gold Price Diwali 2022 : दीवाली पर 50 हजार से नीचे आने पर लपक लो सोना, जानें भाव
राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल
विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी