Astro Tips: शास्त्रों के अनुसार, हर रोज मां सरस्वती एक बार किसी व्यक्ति की जुबान पर बैठती हैं. ऐसे में जानिए किस समय मां सरस्वती जुबान पर विराजमना होती हैं.
शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त सबसे शुभ माना जाता है, जो सुबह 3 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट के बीच का होता है. कहते हैं कि इस समय मां सरस्वती जुबान पर विराजमान होती हैं.
लोगों का कहना है कि इस समय बोली गई बातें सच हो जाती हैं और मांगी गई हर मुरादें भी पूरी हो जाती हैं.
माना जाता है कि इस समय जो भी कहा जाए, वो सोचकर कहना चाहिए. इस वक्त आपकी जीभ पर कुटता नहीं होनी चाहिए.
कहते हैं कि इस वक्त बोली गई बातें प्रातः काल तक असर करती हैं. कहा जाता है कि इस वक्त बोला गया हर वाक्य सरस्वती के जुबान से बोला गया होता है.
माता सरस्वती को बुद्धि, वाणी, और ज्ञान की देवी माना जाती हैं. जिन पर इनकी कृपा होती है, वे लाइफ में सफलता पाते हैं.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़