Rajasthan News: राजस्थान के सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र यादव की दो दिन पहले नगालैंड में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिनका कोटपूतली के बानसूर में जवान के पैतृक गांव बालावास में अंतिम संस्कार किया गया.
राजस्थान के सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र यादव की दो दिन पहले नगालैंड में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. आज कोटपूतली के बानसूर में जवान के पैतृक गांव बालावास में जानकी दास की ढाणी में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
जवान सुरेंद्र यादव के 15 साल के बेटे वीरेंद्र ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान लोगों ने ''सुरेंद्र यादव अमर रहे'' के नारे लगाए. इससे पहले अलवर के बानसूर थाने से जवान के पैतृक गांव बालावास तक 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई.
जवान के घर में जब उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी गई तो उनकी मां और पत्नी बिलख पड़ीं. परिवार और रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला. पहले परिवार को नहीं दी थी खबर जवान की मौत की सूचना चचेरे भाई हंसराज को यूनिट से दी गई थी.
हंसराज ने लोगों को बताया तो फैसला किया गया कि घरवालों को यह जानकारी बाद में दी जाएगी. गांव के लोग घर से एक किलोमीटर दूर ही बाहरी लोगों को रोक रहे थे ताकि घरवालों को जानकारी न लगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़