साल 2016 में लाखों की नौकरी छोड़कर प्रतिभा वर्मा UPSC की तैयारी में जुट गई और सफलता हासिल की.
प्रतिभा वर्मा (Pratibha Verma) की शुरुआती पढ़ाई सुल्तानपुर से हुई. यूपी बोर्ड से 10वीं पास करने के बाद उन्होंने CBSE से 12वीं पास की. जिसके बाद अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर छोड़कर दिल्ली आ गईं.
प्रतिभा ने आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से बीटेक किया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2014 में आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद प्रतिभा ने फोन की एक कंपनी में दो साल तक जॉब किया लेकिन जॉब की दौरान उन्होंने UPSC की तैयारी का फैसला किया.
साल 2016 में लाखों की नौकरी छोड़कर प्रतिभा UPSC की तैयारी में जुट गई. पहले प्रयास में प्रतिभा के हाथ असफलता लगी लेकिन वह निराश नहीं हुईं. दूसरे प्रयास में प्रतिभा को 489 रैंक मिली, इसके बाद उनका चयन आईएएस के लिए तो नहीं लेकिन आईआरएस के लिए हुआ.
IRS क्लियर करने के बाद वह ट्रेनिंग पर चली गई जिसके बाद भी वह IAS की तैयारी में जुटी रही. काम के साथ वह तैयारी भी करती रहीं और साल 2019 में वह यूपीएससी एग्जाम में तीसरी रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनीं.
राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं उपखंड कार्यालय में SDM की कमान नवनियुक्त एसडीएम सुश्री प्रतिभा वर्मा को सौंपी गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़