हनुमानगढ़ के पास बसे इन खूबसूरत शहरों का करें विजिट, नजारे देख हो जाएंगे दीवाने

हनुमानगढ़ के पास बसी इन शानदार जगहों को जरूर विजिट करें. यहां के नजारे बेहद खूबसूरत हैं. जो आपके मन को मोह लेंगे. दिल्ली से लगभग 400 किमी दूर स्थित हनुमानगढ़ शहर अपने मंदिरों और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां का मुख्य पर्यटक आकर्षण भटनेर किला है.

1/6

भद्रकाली मंदिर

 1/6

राजस्थान के हनुमानगढ़ से महज 7 किमी दूर भद्रकाली का मंदिर है, जो देवी दुर्गा के कई अवतारों में से एक माना जोता है. यह घग्गर नदी के किनारे स्थित है. भद्रकाली का एक ऐसा मंदिर जहां माता के कल्याणी रूप की पूजा होती है. मां भद्रकाली का यह मंदिर 8000 वर्ष पुराना है. अरावली पर्वत माला के बीच स्थित यह मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां माता भद्रकाली के इस रुप की पूजा होती है. 

 

2/6

धूना श्री गोरख नाथजी का मंदिर

 2/6

हनुमानगढ़ के पास में स्थित धूना श्री गोरख नाथजी का मंदिर भगवान शिव उनके परिवार, देवी काली, श्री भीरूजी और श्री गोरख नाथजी को समर्पित है. इस मंदिर में देवी कालिका की एक पत्थर की मूर्ति है, जो पत्थर से बनी है और खड़ी मुद्रा में है, जिसका आकार 3 फीट है. बगल में भैरूजी की समान आकार की काले पत्थर की मूर्ति है, उनके पास शिव परिवार और योगियों की अन्य समाधियां हैं.