Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसको लेकर पूरा देश उत्सव मना रहा है. इस दिन पूरा देश दिवाली मनाने वाला है. ऐसे में इन दिनों भगवान राम की अयोध्या नगरी खूब चर्चा में है, जिसका इतिहास काफी पुराना है. क्या आपने कभी सोचा कि प्राचीन अयोध्या नगरी कैसी दिखती होगा? जब ना तो कोई विवाद था और ना ही मुगलों का आक्रमण हुआ था. इसी के चलते प्राचीन अयोध्या नगरी की कुछ तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बनाई हैं, जो काफी भव्य हैं.
अयोध्या नगरी की ये फोटोज कलाकार अरी जयप्रकाश ने AI की मदद से बनाई हैं, जिसमें आपको प्राचीन भव्य राम मंदिर दिखा रहा है. ये काफी खूबसूरत लग रहा है.
AI की मदद से बनाई गई इन तस्वीरों में मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है. इसके साथ ही रामलला भी स्थापित नजर आ रहे हैं.
प्राचीन अयोध्या नगरी में स्थापत्य कला के नमूने भी AI की मदद बनाए गए हैं, जिसमें विशाल प्रतिमाएं नजर आ रही हैं, जो काफी सुंदर हैं.
प्राचीन अयोध्या नगरी की इन तस्वीरों में गगन चूमती हुई इमारतें भी नजर आ रहे हैं, जो रोशनी से जगमगा रही हैं. यह काफी विशाल और भव्य हैं.
प्राचीन अयोध्या नगरी में राम मंदिर में शाम की आरती और लोगों को इसमें शामिल होते हुए दिख रहे हैं. ये सारी तस्वीरें ऐसी है जिसे आप देखते ही रह जाएंगे.
सरयू के तट पर ऐतिहासिक मंदिरों के स्ट्रक्चर और बदली भरे दिन से झांकते सूर्य की यह तस्वीर काफी अनोखी है, जिससे नजरें नहीं हट रही हैं.
ये तस्वीरें AI की मदद से बनाई गई हैं, जो सालों पहले के दौर में ले गई हैं.
प्राचीन अयोध्या नगरी की ये तस्वीरें आज की अयोध्या से बिल्कुल अनोखी हैं, जो बहुत ही दिव्य लग रही हैं.
इन तस्वीरों में अयोध्या नगरी की सरयू नदी का प्राचीन रूप दिखाया गया है, जो घाटों से ऊपर छोटे-छोटे मंदिरों बह रही है. इसके अलावा इस नदी में लोग नहाते हुए भी दिख रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़