Chomu: राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके के जाहोता स्थित एक गार्डन में खड़ी मारुति वैन में रविवार को अचानक आग लग गई, जिससे वैन जलकर आग के गोले में तब्दील हो गई. गार्डन में मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. मारुति वैन में आग लगने से एक बार तो अफरा-तफरी मच गई. दमकल के समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ी घटना टल गई..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही अग्निशमन विभाग के अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि आग की एक घटना जा होता स्थित मोदी गार्डन यहां रविवार को एक विवाह का आयोजन का कार्यक्रम चल रहा था, जिसके लिए यहां रसोई में भोजन सामग्री तैयार की जा रही थी. गार्डन के अंदर ही गैस सिलेंडर लगी एक मारुति वैन खड़ी थी, जिसमें अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. आग लगने से गार्डन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान लोगों ने अपने स्तर पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन पार नहीं पड़ी. बाद में लोगों ने दमकल को सूचना दी. 


बता दें कि इस पर चौमूं से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वैन के पास रखें गैस सिलेंडरों को दमकलकर्मियों ने साइड में हटाया, जिससे एक बड़ी घटना को समय रहते डाल दिया गया. बड़ा हादसा होने से टलने से लोगों ने राहत की सांस ली. इधर, गार्डन संचालक की लापरवाही भी सामने आया आई. गार्डन में आग बुझाने के संसाधनों का अभाव देखने को मिला. यह गार्डन बिना सुरक्षा उपकरणों के ही संचालित किया जा रहा था. दमकलकर्मी अर्जुन लाल ने बताया कि इस मामले में एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर संबंधित गार्डन संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


Reporter: Pradeep Soni


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें



Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?