Rajasthan News:राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने बयानों को लेकर अकसर चर्च में रहते हैं.लोकसभा चुनाव के बीच मदन दिलावर ने पूर्व सीएम गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य के कैबीनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि पूर्व सीएम गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा तिहाड़ जेल जाएंगे.उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरापों पर पलटवार किया है.दरअसल,डोटासरा ने भजनलाल सरकार के मंत्रियों की जीरो परफॉर्मेंशन बताई थी.जिसके बाद से ही राजस्थान की सियासत गमागई थी.



पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर  दिलावर ने कहा सच है भजनलालजी के मंत्री भ्रष्टाचार कर ही नहीं सकते.भ्रष्टाचार करने का प्रशिक्षण तो कांग्रेस ने लिया हुआ है, इन्होंने बहुत लूटा है.70 लाख अभ्यर्थियों को लूटा है, पेपर बेचकर करोड़ों रुपए कमाए हैं.


शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आगे कहा कि विपक्ष को अब चिंता सता रही है कि करोडों रुपयों को कहां रखें,एसओजी और अन्यजांच एजेंसिसयों की सुईयां घूम रही है.चिंता मत करो गहलोत साहब, डोटासराजी आप तिहाड जेल जाने वाले हैं.



वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल को लेकर मदन दिलावर ने कहा कि वहां केजरीवाल से मिलना बात करना, कहना कि राजस्थान में इतने कुकर्म करके आए हैं.पानी और बिजली में पैसा खा गए, भाजपा परेशान हो रही है.



मदन दिलावर ने पानी और बिजली संकट को लेकर बोला कि राजस्थान की जनता को हमने समय पर पानी उपलब्ध कराने की तैयारियां कर ली है.जनता को बिजली संकटर से राहत मिलने वाली है.


यह भी पढ़ें:सांचौर पुलिस की कार्रवाई, दो बड़े तस्कर भाइयों की डेढ़ करोड़ की संपत्ति फ्रीज


यह भी पढ़ें:राजसमंद में मतगणना को लेकर तैयारियां पूर्ण,कुल 2135 EVM की होगी गणना


यह भी पढ़ें:CM भजनलाल लेंगे मंत्री-अफसरों की 'अग्निपरीक्षा', मांगेंगे अब तक के कार्यों का हिसाब