Weather, Rajasthan: प्रदेश (Rajasthan Weather Update) में बीते एक सप्ताह से तापमान में हो रही बढ़ोतरी पर ब्रेक लगा है. बीते करीब 7 दिनों से जहां दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, तो वहीं, बीती शाम चली ठंडी हवाओं के चलते एक बार फिर से रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. बीती रात प्रदेश (Rajasthan Weather Alert) के करीब सभी जिलों में रात के तापमान 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अभी भी करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-प्रदेश में बीती रात कहीं हल्का गिरा तो कहीं हल्का बढ़ा पारा
-अधिकतर जिलों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट दर्ज
-बीती रात 13.6 डिग्री के साथ डूंगरपुर में सबसे गर्म रात दर्ज
-तो वहीं 3.7 डिग्री के साथ करौली में सबसे सर्द रात दर्ज
-करीब एक दर्जन जिलों में रात का पारा 10 डिग्री के पार दर्ज
-तो आधा दर्जन जिलों में रात का पारा 6 डिग्री से नीचे दर्ज


यह भी पढ़ें- काहे के नियम काहे के कायदे, कानून तोड़ना मंत्री पद के फायदे


बीते कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी से मिली राहत के बाद एक बार फिर से रात के तापमान में गिरावट ने लोगों को सर्दी का अहसास करवाना शुरू कर दिया है. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान जहां प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान (Night Temperature) 6 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, तो वहीं करौली (Karauli Weather) में 3.7 डिग्री के साथ सबसे सर्द रात दर्ज की गई. वहीं, 13.6 डिग्री के साथ डूंगरपुर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. हालांकि अभी भी करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. 


-अजमेर 10.1 डिग्री, भीलवाड़ा 5.4 डिग्री, वनस्थली 6.5 डिग्री
-अलवर 8.2 डिग्री, जयपुर 10.3 डिग्री, पिलानी 6.9 डिग्री
-सीकर 5 डिग्री, कोटा 11.6 डिग्री, बूंदी 11 डिग्री
-चित्तौड़गढ़ 7.9 डिग्री, डबोक 9.2 डिग्री, बाड़मेर 12.1 डिग्री
-जैसलमेर 12.2 डिग्री, जोधपुर 10.5 डिग्री, फलोदी 11.8 डिग्री
-बीकानेर 11.1 डिग्री, चूरू 5.2 डिग्री, श्रीगंगानगर 6.1 डिग्री
-धौलपुर 8.4 डिग्री, नागौर 7.8 डिग्री, सिरोही 11.6 डिग्री
-फतेहपुर 5.7 डिग्री, करौली में 3.7 डिग्री रहा रात का पारा


यह भी पढ़ें- हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया पर रोक के बाद राज्यपाल ने दिए अहम निर्देश


मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान ठंडी हवाओं के चलते जहां तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होने की संभावना है, तो वहीं इस दौरान कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain in Rajasthan) के साथ आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है. आज देर शाम से गंगानगर (Ganganagar Weather), हनुमानगढ़ (Hanumangarh Weather) में इस विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है और इन जिलों में बादल छाने के साथ दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है.