Jaipur: प्रदेश में पिछले करीब 20 दिनों से हो रही अच्छी बारिश के बाद अब मौसम (Weather Update) बदलता हुआ नजर आ रहा है. 6 अक्टूबर से जोधपुर (Jodhpur) और बीकानेर (Bikaner) संभाग के जिलों से मानसून विदाई लेना शुरू करेगा और करीब 15 अक्टूबर तक राजस्थान से मानसून के पूरी तरह से विदा होने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है. मानसून की विदाई की शुरुआत के साथ ही अब प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-CM Gehlot ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने पर उठाए सवाल, कहा- लोकतंत्र के खिलाफ


बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते  24 घंटों की अगर बात की जाए तो दिन के तापमान में जहां करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. 


मौसम विभाग (weather department) के अनुसार वर्तमान परिस्थिति के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर भागों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही 6 अक्टूबर से राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों से मानसून के विदा होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है. ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश में दिन और रात के तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.


यह भी पढ़ें-CM Gehlot ने की राजस्व कार्मिकों से अपील, कहा- संवेदनशीलता दिखाते हुए काम पर लौटें


बीते दिन 38.4 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) में सबसे गर्म दिन और 27.5 डिग्री के साथ ही श्रीगंगानगर में बीती रात सबसे गर्म रात रही. प्रदेश के एक दर्जन जिलों में 36 डिग्री के पार दिन का पारा पहुंचा और लगभग एक दर्जन जिलों में बीती रात 25 डिग्री के पार रात का पारा पहुंचा.