Rajasthan Crime: पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 महानगर प्रथम ने महिला एसआई से मारपीट और दुष्कर्म करने के अभियुक्त बर्खास्त एसआई अशोक कुमार को दस साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 51 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि पीडिता में दुष्कर्म के संबंध में साक्ष्य पेश किए हैं और उसके बयानों पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़िता के अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि पीड़िता ने 17 अप्रैल 2018 को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि बीती 5 अप्रैल को उसके बैच के निलंबित एसआई अशोक कुमार ने उसे फोन कर आर्थिक मदद मांगी, लेकिन उसने मना कर दिया. इस पर अशोक ने वापस फोन किया तो उसने कलेक्ट्री जाकर उसे ढाई हजार रुपए दे दिए. इस दौरान अभियुक्त ने कहा कि उसके खिलाफ प्रताप नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज है और इसका अनुसंधान उनके बैच के ही एसआई के पास है.



महिला एसआई के साथ दुष्कर्म


इसके साथ ही अभियुक्त ने उसके खिलाफ दर्ज केस के अनुसंधान अधिकारी की तैनाती बस्सी थाने में बताकर पीड़िता को अपने साथ ले गया. इस दौरान रास्ते में अभियुक्त ने कानोता के पास गाड़ी एक गली में घुमा ली. पीड़िता के पूछने पर अभियुक्त ने जांच अधिकारी को कुछ दस्तावेज देने की बात कही. वहीं जब वह मकान के अंदर गई तो अभियुक्त ने उससे उसके गले व कानों के गहने मांगे और मना करने पर मारपीट की. इस दौरान अभियुक्त ने सिर पर डंडा मारकर बेहोश कर दिया. होश आने पर कमरा बाहर से बंद मिला. इस पर पीड़िा ने फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी.


इस पर पीड़िता के पिता और भाई ने आकर उसे वहां से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.


ये भी पढ़ें-


Viral Snake Video: चारों तरफ से कस के लपेटा और सांप ने दूसरे सांप को निगला, देखिए वीडियो


कर्ज में डूबा सकती है खराब ग्रहों की स्थिति, जानें ये अचूक उपाय


भागवत पुराण के मुताबिक गर्भावस्था में करें ये 5 काम, बच्चे में...


क्या भूकंप चांद पर भी आता है, ये है NASA का जवाब