Jaipur: सरकारी कर्मचारियों को अपने सरकारी आवास (Government House) को किराए पर देना महंगा पड़ेगा. सरकार ने इसके लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया है. मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद उसे प्रदेश में लागू किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Jaipur: मुख्य सचिव ने की प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा, दिए ये निर्देश


 


प्रदेश में सरकारी आवास आवंटन करवा उसे किराए पर चढ़ने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. इस पर रोक लगाने के लिए सरकार ने ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसके अनुसार सरकारी कर्मचारी आवास को किराए पर देता हुआ पाया जाता है तो उससे जब से आवास आवंटन हुआ है तब से बाजार दर से किराया वसूला जाएगा. इससे कर्मचारियों के लिए यह बहुत महंगा पड़ेगा.


यह भी पढे़ं- पंचायतीराज विभाग का खास प्लान, 11000 से ज्यादा पंचायतों में बनेगी लाइब्रेरी


 


सरकार का मानना है कि कई कर्मचारी अपना आवास बना लेते हैं लेकिन सरकारी आवास को छोड़ते नहीं है. उसे वह किराए पर दे देते हैं. इससे जरूरतमंद कर्मचारियों को आवास आवंटन में देरी होती है. सरकार उन्हें राहत प्रदान करने के लिए यह खास प्रावधान करने जा रही है. 


इसके लिए सरकार की ओर से दिल्ली आवास आवंटन नियमों का भी अध्ययन कर लिया गया है. हालांकि दिल्ली में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन दिल्ली में किराए पर आवास देने की परंपरा नहीं है. राजस्थान में इस परंपरा को तोड़ने के लिए नियमों में यह बदलाव किया जा रहा है.