पंचायतीराज विभाग का खास प्लान, 11000 से ज्यादा पंचायतों में बनेगी लाइब्रेरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1017912

पंचायतीराज विभाग का खास प्लान, 11000 से ज्यादा पंचायतों में बनेगी लाइब्रेरी

गांव- गांव शिक्षा का वातावरण बने, बच्चे, गांव के लोग शिक्षा का महत्व समझे इसके लिए पंचायतीराज विभाग ने खास प्लान तैयार किया है.

फाइल फोटो

Jaipur: गांव- गांव शिक्षा का वातावरण बने, बच्चे, गांव के लोग शिक्षा का महत्व समझे इसके लिए पंचायतीराज विभाग ने खास प्लान तैयार किया है. पंचायतीराज विभाग (Panchayati Raj Department) के प्लान की बात की जाए तो विभाग ने 11,000 से ज्यादा पंचायतों में लाइब्रेरी खोलने का प्लान तैयार किया है. जिससे गांव में भी बच्चे आसानी से बैठकर पढ़ाई कर सके.

प्रदेश में 11 हजार से ज्यादा पंचायतें हैं. पंचायतों में विकास के लिए 73वें संविधान संशोधन के जरिए पंचायतों को भी 29 विषयों पर काम करने का अधिकार दिया गया है. उन्हीं में से एक हैं पुस्तकाल खोलना. पंचायतीराज सचिव पीसी किशन ने बताया कि हमेशा हार्ड वर्क पर फोकस किया जाता है. हमने इस बार सॉफ्ट वर्क पर फोकस किया है। जिसके तहत पंचायतों में एक एक लाइब्रेरी बनाने पर फोकस किया जाएगा. जिससे गांव के बच्चे भी आसानी से पढ़ाई कर सके और कॉम्पिटिशन फाइट कर सके. इससे बच्चों में भेदभाव भी कम होगा। इसके साथ ही गांव- गांव शिक्षा का माहौल बन सकेगा. 

यह भी पढे़ं- 21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का महापड़ाव 15वें दिन भी जारी, मनाएंगे काली दिवाली

पीसी किशन ने बताया कि इसके लिए एक्सट्रा फंड की जरूरत नहीं है. पंचातयों में कई ऐसे भवन मिल जाते हैं जो पुराने हैं, उन्हें मेंटीनेंस के आधार पर उपयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही राजाराम मोहन राय फाउंडेशन जिसको केंद्र सरकार फंड देती है. उनका भी सहयोग लेंगे. इस पुस्तकालय में सभी प्रकार की बुक्स रखी जाएगी. ताकि बच्चे कॉम्पिटिशन के अलावा अन्य विषयों की भी जानकारी रख सकें. 

गौरतलब है कि पीसी किशन ने हनुमानगढ़ कलक्टर रहते इसी तरह के नवाचार किए थे. अब इस मुहिम को हर पंचायत मुख्यालय तक पहुंचाने पर काम कर रहे हैं. ताकि गांव गांव शिक्षा का माहौल बने.

Trending news