RajasthanTeacher Protest: राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने 11 सूत्रीय मांगों की अनदेखी करने पर 20 अक्टूबर को जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. सरकार पर मांगों को लेकर उनसुनी करने का भी आरोप लगाया है . साथ ही शिक्षा मंत्री को चेताया है कि अगर सरकार शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो इस बार शिक्षक, मंत्री बीडी कल्ला के बीकानेर आवास पर दिवाली मनाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - क्या एक चिट्ठी से होगा राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला! गहलोत गुट से लेकर पायलट तक का नाम


इसी के साथ मांगों को लेकर संयोजक बृजभूषण शर्मा ने  भी कहा कि हमारी ओर से जिला मुख्यालयों और संभाग मुख्यालयों पर कई बार ज्ञापन देकर सरकार को अवगत कराया गया, लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब सभी शिक्षक सिविल लाइन फाटक पर एक विशाल प्रदर्शन करेंगे.


                                                        ये रही मांगे


20 अक्टूबर को सिविल लाइन फाटक पर किया जाएगा विशाल प्रदर्शन
इस बारे में प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने मांगों को एक फिर विस्तार से बताया जो इस प्रकार है.
संवर्ग के सभी शिक्षकों को केंद्र के समान सातवां वेतनमान दिलवाया जाए.
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता दिया जाए.
 शिक्षकों के तबादलों को लेकर तत्काल नीति बनाई जाए. 
नीति से टीएसपी और प्रतिबंधित शब्द हटाया जाए. 
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के अतिरिक्त कार्यभार के लिए उन्हें मूल वेतन का 10 प्रतिशत मानदेय हार्डड्यूटी अलाउंस के रूप में दिया जाए. 
हर स्कूल में एक कम्प्यूटर शिक्षक अनिवार्य रूप से लगाया जाए
प्रत्येक विधायलय में आवश्यकतानुसार सहायक कर्मचारियों के पद सृजित किए जाएं


वहीं दूसरी तरफ शिक्षक संघ के संयुक्त महामंत्री नवीन शर्मा ने कहा सरकार के शिक्षा मंत्री  सिर्फ विधायकों को खुश करने में व्यस्त है. सरकार ने केवल स्थानांतरण नीति का ढोल बजाया लेकिन सरकार डिजायर नीति के आधार पर तबादले कर रही. इसके साथ ही उन्होंने  शिक्षा मंत्री पर एक दूसरा कार्यालय चलाने का भी  आरोप लगाया है और कहा है कि, महेश नगर में जाकर आप खुद देख लो सब पता चल जाएगा.


खबरें और भी हैं...दौसा के धनावड़ गांव में चोरों की धमाचौकड़ी, पांच घरों के ताले तोड़कर दो घरों में की चोरी, बच्चे के गर्दन पर लगा दी कुल्हाड़ी