Jaipur: कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सोना कीमतों में तेजी जारी रही, वहीं चांदी में फिर से गिरावट का दौर रहा. इस कारोबारी सप्ताह में 3 दिन सोना कीमतों में तेजी रही है. वहीं, 3 दिन सोना कीमतों में गिरावट रही. चांदी कीमतों में गिरावट का दौर जारी रहा, केवल 1 दिन चांदी कीमतों में उछाल दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में गिरावट रही. यूके, यूएसए, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, चीन और जापान सहित एशियाई बाजारों में इस सप्ताह कीमती धातुओं में मंदा रहा.


यह भी पढे़ं- REET 2022: जयपुर में 23-24 को परीक्षार्थियों-प्रशासन की परीक्षा, अभय कमांड सेंटर से होगी निगरानी


सोना कीमतों में सभी सेगमेंट में तेज रहा. सोना कीमतों में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी रही. चांदी कीमतों में 400 रुपये प्रति किलो का मंदा दिखा. चांदी की बड़ी मांग बाजार से नदारद रही.


जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार, सोना 24 कीमतों में सभी सेगमेंट में तेजी रही. सोना 24 कैरेट 52,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वही सोना जेवराती 49,800 रुपये, सोना 18 कैरेट 41,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 33,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 56 हजार 400 रुपये प्रति किलो रही. चांदी कीमतों में 400 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखी गई.


यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र


ह भी पढे़ं- उर्फी जावेद से भी 4 कदम आगे निकले रणवीर सिंह, नंगे बदन फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर मचा दी 'खलबली'


यह भी पढे़ं-  पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय