UGC NET June 2023 Registration at ugcnet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 10 मई 2023, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET June 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने वाली है. जैसे ही रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलेगा, पात्र उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर UGC NET एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.  अप्लिकेशन भरने की आखिरी डेट 31 मई, 2023 है. मंगलवार को, UGC अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्विटर पर UGC NET रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की डेटों की पुष्टि की.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 10 मई 2023 से शुरू होगी और 31 मई 2023 तक चलेगी (5 बजे तक). परीक्षा की डेट 13 जून 2023 से 22 जून 2023 तक हैं. उम्मीदवारों को NTA की अधिकारिक वेबसाइट (http://nta.ac.in) और (https://ugcnet.nta.nic.in) पर नई अपडेट के लिए जाने की सलाह दी जाती है. UGC अध्यक्ष ने एक आधिकारिक ट्वीट में कहा.


यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने एनटीए को यूजीसी-एनईटी का आयोजन करने के लिए सौंपा है, जो भारतीय राष्ट्रीयों की पात्रता की जांच करता है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए पात्र होते हैं. परीक्षा 83 विषयों में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी मोड) में आयोजित की जाएगी. बता दें कि UGC Net की तारीख को लेकर उम्मीदवारों को काफी दिनों से इंतजार था. लेकिन अब जाकर इसकी तारीख आ सकी है.


UGC NET 2023 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Fill UGC NET 2023 Application Form)


  • UGC NET 2023 की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • “Apply For UGC NET June 2023” वाले लिंक को खोजें.

  • अपनी बुनियादी जानकारी देकर पोर्टल पर रजिस्टर करें. सिस्टम-जेनरेटेड आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में लॉगिन करें.

  • आवेदन पत्र भरें.

  • स्कैन डॉक्यूमेंट अपलोड करें. आवेदन शुल्क जमा करें.

  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.


यह भी पढे़ं- 


इस दिन होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट, मनीष मल्होत्रा के ऑफिस पहुंचीं 'परी'


Laal Salaam: रजनीकांत का धाकड़ लुक आया सामने, लाल सलाम में 'मोइदीन भाई' के किरदार में दिखेंगे 'थलाइवर'