Jaipur: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने प्रदेश में हो रही लगातार बारिश (Rain) से हुए नुक़सान का आंकलन कर लोगों को मुआवज़ा (Compensation) देने की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- CM ने की केंद्र सरकार से आर्थिक-नीतिगत सहयोग को बढ़ाने की मांग, रखे यह बड़े मुद्दे


उन्होंने कहा है कि भारी वर्षा से पूरे प्रदेश में फ़सलों को तो नुक़सान हुआ ही है, कई लोगों की जान भी गई है. लोगों का पशु धन नष्ट हुआ है और मकान ढहे हैं. हाड़ौती में ख़रीब की अस्सी फ़ीसदी फ़सल बर्बाद हो गई है. वहां ख़ास कर सोयाबीन, उड़द और चावल की फ़सलें चौपट हुई हैं.


यह भी पढ़ें- Rajasthan में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर BJP ने ली चुटकी, कहा-विधायकों के सपनों पर फिर रहा है पानी


इसके अलावा प्रदेश भर में मक्का, ज्वार, तिल, ज़ीरा, मूंग, मूंगफली जैसी फ़सल भी पूरी तरह भारी बरसात की भेंट चढ़ गई है. राज्य सरकार (State Government) इस नुक़सान का सर्वे करवा कर प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता राशि दिलवाये.


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- ठीकर करवाई जाएं सड़कें
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकांश खेत जलमग्न हो गए हैं. आवागमन अवरुद्ध हो गया है. ऐसे में सरकार जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहां सड़कों को भी शीघ्र ठीक करवा कर आवागमन सुचारू करे.



राजे ने कहा कि सरकार यदि मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान को बंद न करती तो इतने ख़राब हालत न होते. उससे पानी का संचय तो होता ही, साथ ही नुक़सान से भी बचाव होता. सरकार को इस अभियान को फिर से चालू करना चाहिए.