जैसलमेर: हैदराबाद के साइकिलिस्ट प्रवीण तेलंगाना-आंध्र प्रदेश के रास्ते लाठी पहुंचे, साइकिलिंग कर लोगों को दे रहे संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1672173

जैसलमेर: हैदराबाद के साइकिलिस्ट प्रवीण तेलंगाना-आंध्र प्रदेश के रास्ते लाठी पहुंचे, साइकिलिंग कर लोगों को दे रहे संदेश

प्रवीण (31) तेलंगाना के हैदराबाद के ओल्ड सिटीचारमीनार इलाके का रहने वाला है. उनके पिता, जो पुलिस बल में कार्यरत थे, 2004 में नक्सलियों के एक हमले में मारे गए थे. उसके भाई-बहनों की शादी हो चुकी है. बीकॉम स्नातक प्रवीण अविवाहित हैं. उन्होंने 16 जनवरी को एक साइकिल पर तेलंगाना चारमीनार से सम्पूर्ण भारत की यात्रा के लिए प्रस्थान किया. शुक्रवार को वे जैसलमेर से रवाना होकर लाठी से होते हुए पोकरण पहुंचे.

जैसलमेर: हैदराबाद के साइकिलिस्ट प्रवीण तेलंगाना-आंध्र प्रदेश के रास्ते लाठी पहुंचे, साइकिलिंग कर लोगों को दे रहे संदेश

Adula praveen travellerJailsalmer News: पैसे को अधिक महत्व देने और प्रेम संबंधों को पीछे छोड़ने का चलन बढ़ रहा है।ऐसे में ''सुखी जिंदगी के लिए पैसा जरूरी नहीं है। तेलंगाना राज्यों के प्रवीण ने इस बात पर जोर दिया कि वह साइकिल पर भी खुशी-खुशी देश भर में घूम सकते हैं.अपनी राय को मजबूत करने के लिए वह तेलंगाना से सम्पूर्ण भारत कि साइकिल से यात्रा कर रहे हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

प्रवीण (31) तेलंगाना के हैदराबाद के ओल्ड सिटीचारमीनार इलाके का रहने वाला है. उनके पिता, जो पुलिस बल में कार्यरत थे, 2004 में नक्सलियों के एक हमले में मारे गए थे. उसके भाई-बहनों की शादी हो चुकी है. बीकॉम स्नातक प्रवीण अविवाहित हैं।उन्होंने 16 जनवरी को एक साइकिल पर तेलंगाना चारमीनार से सम्पूर्ण भारत कि यात्रा के लिए प्रस्थान किया. शुक्रवार वे जैसलमेर से रवाना होकर लाठी से होते हुए पोकरण पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update : राजस्थान में फिर छाए बदरा, येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में बारिश

प्रवीण ने बताया कि वह कन्याकुमारी,केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात राजस्थान, हरियाणा, सतीशगढ़, पंजाब, जम्मू, लद्दाख, हिमाचल और उत्तर प्रदेश जाएंगे. अपनी यात्रा के उद्देश्य के बारे मे प्रवीन कहते हैं,'सुखद जीवन के लिए पैसा, कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात पर जोर देता हूं कि कैसे मध्यवर्गीय लोग सस्ते में यात्रा कर सकते हैं. तेलंगाना,आंध्र प्रदेश में साइकिल चलाई. अब मैं राजस्थान आ गया हूं. राजस्थान बहुत ही खूबसूरत देश है. जैसलमेर बाड़मेर जैसे शहरों में मंदिर बहुत खूबसूरत हैं. राजस्थान के लोग दयालु और मददगार हैं.

Trending news