जैसलमेर के आराध्य देव लक्ष्मीनाथ मंदिर में पूर्व महारावल ने खेली होली, रंगोत्सव का आगाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1125459

जैसलमेर के आराध्य देव लक्ष्मीनाथ मंदिर में पूर्व महारावल ने खेली होली, रंगोत्सव का आगाज

स्वर्णनगरी में होलिकाष्टक से ही होली की धूम शुरू हो गई है. सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान के साथ जनसमूह ने मंदिर में होली खेली. फाग के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था. 

जैसलमेर के आराध्य देव लक्ष्मीनाथ मंदिर में पूर्व महारावल ने खेली होली, रंगोत्सव का आगाज

Jaisalmer: जिले में पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह और राजपरिवार के सदस्यों ने सोनार किला में स्थित जैसलमेर के आराध्य देव लक्ष्मीनाथजी मंदिर में भगवान के साथ होली खेली. इस दौरान उन्होने भगवान लक्ष्मीनाथ जी के गुलाल लगाकर मंदिर में होली के गीत गा रहे रसियों को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व का आगाज किया.

यह भी पढे़ं- विधानसभा में गहमागहमी का माहौल, खाचरियावास बोले- घमंड रावण का भी नहीं चला, आपका भी नहीं चलेगा

 

उन्होंने मंदिर में भक्तों के साथ ठाकुरजी को होली का रंग लगाया. कहा जाता है कि जैसलमेर में होली की शुरुआत नगर आराध्य कहे जाने वाले लक्ष्मीनाथजी मंदिर से होती है. होली के रसियों द्वारा सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में फाग गाया जाता है.

स्वर्ण नगरी में होली की धूम हुई शुरू
स्वर्णनगरी में होलिकाष्टक से ही होली की धूम शुरू हो गई है. सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान के साथ जनसमूह ने मंदिर में होली खेली. फाग के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था. जैसलमेर में होली को लेकर सालों से यह परंपरा चल रही है कि होल्काष्टमी से लक्ष्मीनाथजी मंदिर में फाग का आयोजन शुरू हो जाता है. उसके बाद एकादशी को जैसलमेर के राजपरिवार के सदस्य खुद फागियों के बीच आकर भगवान के साथ होली खेलते हैं.

रिपोर्टर- शंकरदान

 

Trending news