जैसलमेर: 18वीं ऑल इंडिया स्व.हनुमान सिंह महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार शाम को उद्घाटन हुआ. शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में हुए उद्घाटन समारोह में एमएलए रूपाराम धनदेव, एसपी विकास सांगवान, हैंडबॉल संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरीश धनदेव, जिला अध्यक्ष मयंक भाटिया, सभापति हरिवल्लभ कल्ला व BSF डीआईजी योगेंद्र सिंह मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनका हौसला बढ़ाया


प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनका हौसला बढ़ाया. 18वीं ऑल इंडिया स्व.हनुमान सिंह महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के बाद हैंडबाल के मैच आयोजित हुए. इस दौरान राजस्थान पुलिस और हनुमान सिंह फाउंडेशन के बीच मैच हुआ. इस मैच में राजस्थान पुलिस की टीम विजेता रही.


 पंजाब पुलिस विजेता रही


दूसरे मुकाबले में एसएसबी की टीम ने एमपी की टीम को हराया. तीसरा हैंडबाल मैच राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया जो बराबर रहा. वहीं अंतिम मुक़ाबला दिल्ली और पंजाब पुलिस के बीच हुआ. इसमें पंजाब पुलिस विजेता रही.



8 महिला वर्ग की हैंडबॉल टीमें भाग ले रही 


राजस्थान हैंडबाल संघ के जिलाध्यक्ष मयंक भाटिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की 8 महिला वर्ग की हैंडबॉल टीमें भाग ले रही है. 18 से 20 अगस्त तक चलने वाली प्रतियोगिता में देश की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल खिलाड़ी भाग ले रही है. प्रतियोगिता में 120 महिला खिलाड़ी हैं. पंजाब पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, एचएसएफ, राजस्थान पुलिस और राजस्थान की टीम शामिल है.


ये भी पढ़ें-


बांसवाड़ा: एमपी - राजस्थान पुलिस की बॉर्डर मीटिंग, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से बॉर्डर पर होगी निगरानी


कोटपूतली: सन्धिगत अवस्था मे युवक की हुई मौत,रात में वन क्षेत्र से पिकअप में भरकर ला रहे थे लकड़ी


सवाई माधोपुर: अवैध बजरी परिवहन पर खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई,11 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया जब्त


विटामिन P से होगा कैंसर के सेल्स का विकास बंद, इन चीजों को करें डाइट में शामिल