राजस्थान न्यूज: सैकड़ों परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट हुआ खड़ा, जानिए क्या है वजह
राजस्थान न्यूज: सैकड़ों परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बाहरी कम्पनियां स्थानीय का हक छीन कर उन्हें बेरोजगार करने पर तुली हुई हैं. जानिए पूरा मामला क्या है.
रामगढ़, जैसलमेर: जैसलमेर जिले के सबसे बड़े उपक्रम आरएसएमएम में लाईम स्टोन की ढुलाई में लगे ट्रकों के पहिए बीते 24 दिनों से थमे हुए है. गरीब ट्रक मालिक बेबसी के आंसू रो रहे हैं. ठेकेदार की हठधर्मिता, जिला प्रशासन की मिली भगत व जनप्रतिनिधियों की बेरुखी के चलते सैकड़ों परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
कम्पनियां व ठेकेदार जम कर फायदा उठा रहे
जिले में आ रही बाहरी कम्पनियां स्थानीय का हक छीन कर उन्हें बेरोजगार करने पर तुली हुई हैं. जिले भर में बाहरी कम्पनियों व ठेकेदारों के खिलाफ आए दिन धरना प्रदर्शन व हड़तालें होती रहती है लेकिन जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस ओर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष पनप रहा है. बाहरी कम्पनियां व ठेकेदार कुछ स्थानीय लोगों को लालच देकर स्थानीय लोगों के खिलाफ खड़ा कर देते है और इस आपसी लड़ाई का बाहरी कम्पनियां व ठेकेदार जम कर फायदा उठा रहे हैं.
आरएसएमएम से लाईम स्टोन की ढुलाई दरें बढ़ाने की मांग को लेकर ट्रक यूनियन का धरना पिछले 24 दिनों से जारी है और लाईम स्टोन की ढुलाई पूरी तरह से बंद है. आज ठेकेदार के तीन ट्रक आरएसएमएम जा रहे थे. जिन्हें ट्रक मालिकों ने धरना स्थल के पास रुकवा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने ट्रक मालिकों से ठेकेदार के ट्रकों को आरएसएमएम में जाने की समझाइश की. जिस पर ठेकेदार के ट्रकों को इस शर्त पर जाने दिया कि ट्रक भरकर रवाना नहीं होंगे.
ट्रक मालिकों ने खुली चेतावनी दी कि अगर ठेकेदार व पुलिस प्रशासन मिलकर ट्रकों को रवाना करते है तो किसी बड़ी अनहोनी होने की आशंका से नकारा नहीं जा सकता. ऐसे में यहां का माहौल एक बार फिर से खराब होने की आशंका गहरा गई है. शायद जिले के जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं. ट्रक मालिक पूर्व में ही खुली चेतावनी दे चुके है कि ठेकेदार अगर यूं ही अड़ा रहा तो जान माल का नुकसान हो सकता है. ट्रक मालिक ढुलाई दर बढ़ाने की मांग कर रहे है वहीं ठेकेदार चलते रेट से भी पांच रुपए प्रतिटन कम देने पर अड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
तांबे का पानी पीते समय ना करें ये गलती, बन जाएगा जहर
साइटिका और नसों के दर्द से मिलेगा गारंटी छुटकारा!ये है फ्री इलाज
Rajasthan Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम,इन जिलों में तेज बारिश
1 चम्मच अश्वगंधा के साथ इस चीज का करें सेवन, बढ़ेगी सेक्स पावर