जैसलमेरः 300 स्टूडेंट पर केवल 3 टीचर, कैसे हो पाएगी पढ़ाई ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1384721

जैसलमेरः 300 स्टूडेंट पर केवल 3 टीचर, कैसे हो पाएगी पढ़ाई ?

जैसलमेर जिलाध्यक्ष मुख्यलय से 125 किमी दूर भारत पाक सीमा से सटा गांव पोछिना के हायर सेकेंडरी स्कूल पर शक्रवार को स्कूल के ही स्टूडेंट और उनके परिजनों ने ताला लगा दिया. तालाबंदी करने पर  स्टूडेंटके परिजनों ने बताया कि कहने को स्कूल 12वीं तक है, मगर स्कूल में टीचर केवल 3 है. ये तीन टीचर जो थर्ड ग्रेड के हैं . 

जैसलमेरः 300 स्टूडेंट पर केवल 3 टीचर, कैसे हो पाएगी पढ़ाई ?

Jaisalmer News: जैसलमेर जिलाध्यक्ष मुख्यलय से 125 किमी दूर भारत पाक सीमा से सटा गांव पोछिना के हायर सेकेंडरी स्कूल पर शक्रवार को स्कूल के ही स्टूडेंट और उनके परिजनों ने ताला लगा दिया. तालाबंदी करने पर  स्टूडेंटके परिजनों ने बताया कि कहने को स्कूल 12वीं तक है, मगर स्कूल में टीचर केवल 3 है. ये तीन टीचर जो थर्ड ग्रेड के हैं . वह केवल प्राइमरी के बच्चों को ही पढ़ा सकते है. ऐसे में स्कूल में चौथी से लेकर 12वीं तक के स्टूडे्टस बिना टीचर के कैसे पढ़ेंगे.

आगे ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 17 पद है जिसमें से केवल 5 ही पद भरे हुए थे लेकिन इनमें से भी 2 टीचर का आज से 2 महीने पहले तबादला हो गया था. दोनों टीचर के तबादला होने के बाद से स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पा रही है और बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.

पोछिना गांव के ग्रामीणों ने जानकारी देते बताया कि गांव के इस स्कूल में 300 बच्चे पढ़ते हैं. जिसपर केवल मात्र 3 टीचर ही लगे हैं.  उन्होंने बताया कि जब तक टीचर नहीं लगेंगे तब तक हम ताला नहीं खोलेंगे. उन्होने बताया कि हम जिला मुख्यालय से 125 किमी दूर है अब पढ़ाई के लिए भी बच्चों को इतना दूर नहीं भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः 

8वीं कक्षा की छात्रा से आठ दरिंदों ने दुष्कर्म कर ऐंठे 50 हजार, आगे पैसे नहीं देने पर किया वीडियो वायरल, रो-रो कर पीड़िता ने सुनाई आपबीती

रक्षक बना भक्षक: पुलिस की बर्बरता से कांपा परिवार, नाबालिगों को नंगा कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने और दागने की धमकी..

कल मुख्यमंत्री गहलोत ने काटा फीता, आज गिर गया बैरिकेट, बड़ा हादसा टला

Trending news