जैसलमेरः राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के दूसरे चरण का आगाज, अल्पसंख्यक मंत्री ने किया शुभारंभ
जैसलमेर में खेलों के महाकुंभ के रूप में पहली बार आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक ब्लॉक स्तरीय खेल का जैसलमेर, सम, मोहनगढ़, पोकरण, नाचना, भणियाणा व फतेहगढ़ ब्लॉकों में हुआ भव्य आयोजन किया गया.
Jaisalmer News: जैसलमेर में खेलों के महाकुंभ के रूप में पहली बार आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक ब्लॉक स्तरीय खेल का जैसलमेर, सम, मोहनगढ़, पोकरण, नाचना, भणियाणा व फतेहगढ़ ब्लॉकों में हुआ भव्य आयोजन किया गया.
इन खेलों को उद्घाटन अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद ने ब्लॉक मोहनगढ़ में, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे एवं नगर परिषद सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला ने जैसलमेर के ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम व सम ब्लॉक में ध्वजारोहण के साथ किया किया.
इन ब्लॉक स्तरीय खेलों का शुभारंभ कब्बडी और खो-खो मैच से हुआ. खिलाड़ियों ने खेल में भारी उत्साह दिखाई. ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न खेलों में विजेता रही टीमों ने उत्साह के साथ ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
इण्डोर स्टेडियम व सम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, पंचायत समिति जैसलमेर की प्रधान रसाल कंवर, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चारण, जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के सह संयोजक रूपचन्द सोनी, विकास अधिकारी सम रामनिवास बाबल अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
खिलाड़ियों को दिलाई शपथ
मोहनगढ़ में आयोजित खेल के दौरान पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, सरपंच मोहनगढ़ के साथ ही जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीणजन व खिलाड़ी उपस्थित थे. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री व जैसलमेर विधायक ने 12 से 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाले खेलों की विधिवत् घोषणा की एवं खिलाड़ियों को शपथ दिलाई.
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद और जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जरिए बजट घोषणा में पहली बार ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल की शुरूआत की है, जो खेल जगत में एक अनूठी पहल है. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में आगे आने का अवसर मिलेगा, वहीं इसके माध्यम से ग्रामीणों में सद्भावना, प्रेम एवं भाईचारे का संचार प्रसारित होगा.
इतने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता रही टीमों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने खेल में लक्ष्य निर्धारित कर खेल को खेले ताकि खेल के क्षेत्र में जिले का नाम प्रदेश व देश स्तर तक रोशन कराए. उन्होंने कहा कि पहली बार मुख्यमंत्री की प्रेरणा पर 12 हजार ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल आयोजित हुए वहीं आज से 300 ब्लॉक में खेलों का ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ हुआ हैं.
896 टीमें मे 10 हजार 164 खिलाडी लेंगे भाग
जैसलमेर के खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि जिले में ब्लॉक स्तरीय कब्बडी, खो-खो, टेनिस बॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, शुटिंग बॉल खेलों में ब्लॉक स्तर पर कुल 896 टीमें व 10 हजार 164 खिलाडी 12 से 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाले खेलों में भाग लेंगे. विकास अधिकारी जितेन्द्र सांधु ने अतिथियों का स्वागत किया. खिलाड़ियों के जरिए मार्च पास्ट किया. छात्राओं के जरिए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. इस दौरान खेल परिषद के जरिए राज्य सरकार की खेलों से सम्बन्धित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया. समारोह के दौरान इण्डियन स्वच्छता लीग रॉयल जैसलमेर के जरिए सम्भागियों को स्वच्छता से ओत-प्रोत स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई.
जैसलमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Gold Price Diwali 2022 : दीवाली पर 50 हजार से नीचे आने पर लपक लो सोना, जानें भाव
राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल
विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी