राज्य महिला आयोग अध्यक्षा रेहाना रियाज पहुंची रामदेवरा, बाबा रामदेव जी की समाधि के किए दर्शन
राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्षा रेहाना रियाज जैसलमेर जिले के दौरे पर रहीं.
pokran, jaisalmer news: राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्षा रेहाना रियाज जैसलमेर जिले के दौरे पर रहीं. इस दौरान रिहाना रियाज गुरूवार को रामदेवरा पहुंची और यहां विश्वविख्यात बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए.
यह भी पढ़ें - नागौर हादसा: नशे में मदमस्त सरकारी डॉक्टर ने 3 लोगों को कार से कुचला, एक की मौके पर मौत
अध्यक्षा रेहाना रियाज ने बाबा रामदेव की समाधि पर पूजा अर्चना की और देश में खुशहाली और शान्ति की कामना की. इस दौरान बाबा रामदेव समाधि समिति के जरिए उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर भोमाराम मेघवाल राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य नितेश पुष्करणा सहित अन्य जन उपस्थित रहे. उन्होंने डालीबाई की समाधि के भी दर्शन किए.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा का बुलावा आने से आज उन्हें रामदेवरा पहुंचकर समाधि के दर्कशन करने का सौभाग्य मिला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में राजस्थान ऐसा राज्य है जहां महिला आयोग सक्रियता के साथ महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है. महिलाओं के विकास के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से भी विविध प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है. उन योजनाओं का क्रियान्वयन और अंतिम चरण पर बैठी महिलाओं को उनका फायदा मिले, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं . कहीं भी किसी भी महिला के साथ अत्याचार अन्याय नहीं हो, इसके लिए महिला आयोग पूर्ण रूप से सक्रिय रहकर अपना कार्य कर रहा है.