मोदी सरकार के आठ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के पूरे होने पर युवा मोर्चा जालोर द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में भारतमाला प्रोजेक्ट संगाणा से केशवना तक विकास तीर्थ बाईक रैली का आयोजन हुआ.
Trending Photos
Jalore: मोदी सरकार के आठ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के पूरे होने पर युवा मोर्चा जालोर द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में भारतमाला प्रोजेक्ट संगाणा से केशवना तक विकास तीर्थ बाईक रैली का आयोजन हुआ. रैली विभिन्न गांवो के मुख्य मार्गो से होती हुई निकली, जिसमें केंद्र सरकार के किए गए कार्यो से आमजन को जागरूक करवाया गया.
रैली को लुंबा की ढाणी राजाराम महाराज महंत गुलाबाराम ने भाजपा का ध्वज दिखा कर रवाना किया. रैली 04 मंडलों से होती हुई 16 गावों में कार्यकर्ता को शामिल करती हुई 300 बाईकों के साथ चली, जिसमें जगह-जहग मुख्य चौराहों पर ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा कर अभिन्नदन किया गया.
साथ हीं, सायला उपखंड अधिकारी को सड़क पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिसोदिया ने कहा कि समग्र विकास के साथ राष्टहित में कार्य करने की हमे सख्त जरूरत है. अभी हमे मिल जुलकर अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने पर बल देना चाहिए. साथ हीं, प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रद्वत कार्यों का मंडल स्तर पर पूर्ण करने चाहिए. आने वाले समय में युवा शक्ति कांग्रेस मुक्त भारत को बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
इस दौरान मंगलसिंह सिराणा, भाजपा जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित, हरिश राणावत, जिला मंत्री पवनी मेघवाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी चंद्रकांत सुंदेशा, जनसंख्या समाधान फाउन्डेश जिलाध्यक्ष बाबुलाल मेघवाल, ओबिसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी, युवा मोर्चा जीवाणा मण्डल अध्यक्ष दशरथंसिंह भाटी, सायला बलवंतसिंह तुरा, उम्मेदाबाद जोगाराम पटेल, पोषाणा कृष्ण देवासी, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Reporter- Dungar Singh
यह भी पढे़ंः रेलवे को लगा करोड़ों का चूना, सोप स्टोन को बताया फिटकरी पाउडर, जांच के लिए मांडलगढ़ पहुंची CBI
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें