जालोर में साप्ताहिक समीक्षा में कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1371136

जालोर में साप्ताहिक समीक्षा में कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश

जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए, लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करवाये जाने के साथ ही पशुपालकों-गौशाला संचालकों को दवाईयों के किट नियमित रूप से वितरित किये जाने को लेकर निर्देश दिए. 

जालोर में साप्ताहिक समीक्षा में कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश

Jalore : राजस्थान के जालोर जिला कलक्टर निशात जैन ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर निशांत जैन ने 2 अक्टूबर को जिला और उपखण्ड स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और प्रभात फेरियों का आयोजन कर राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओ को सम्मिलित करते हुए विश्व अहिंसा दिवस को व्यापक जन सहभागिता के साथ मनाये जाने की बात कही.

जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए, लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करवाये जाने के साथ ही पशुपालकों-गौशाला संचालकों को दवाईयों के किट नियमित रूप से वितरित किये जाने को लेकर निर्देश दिए. उन्होंने लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए ब्लॉक स्तर पर गठित कंट्रोल रूम पर प्राप्त हो रही, सूचनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग करने के  चिकित्सा दलों की नियुक्ति एवं रोकथाम के लिए आवश्यक प्रबंधन के निर्देश दिए.

जिला कलक्टर ने श्रम विभाग की मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने इंदिरा रसोई योजना में लाभान्वितों की संख्या बढ़ाने और भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने को लेकर निर्देशित किया.

जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य की मांग के अनुरूप श्रम नियोजन करने और समयबद्ध भुगतान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की स्थिति और उनकी विभागवार समीक्षा करते हुए परिवादों के जल्द से जल्द उचित निस्तारण करने की बात कही.

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, नगर परिषद जालोर के अधिशाषी अभियंता विनय बोडा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे.

लंपी स्किन डिजीज के संबंध में नियंत्रण कक्षों पर दे सकेंगे सूचना
गौवंश में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए जिले में पंचायत समितिवार नियन्त्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं. जिला कलक्टर निशांत जैन ने बताया कि जिले में लम्पी स्किन की रोकथाम के लिए पंचायत समितिवार नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जाकर कार्मिकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

जालोर पंचायत समिति में स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए वरिष्ठ सहायक चम्पालाल, आहोर के लिए वरिष्ठ सहायक पुखराज, सायला के लिए कनिष्ठ सहायक नेमाराम पटेल, बागोड़ा के लिए कनिष्ठ सहायक गोविन्द सिंह, भीनमाल के लिए कनिष्ठ सहायक भोजराम, जसवंतपुरा के लिए कनिष्ठ सहायक भरत कुमार, रानीवाड़ा के लिए कनिष्ठ सहायक गोपाल राज, सरनाऊ के लिए सहायक विकास अधिकारी जयकिशन, सांचौर के लिए सहायक विकास अधिकारी घेवरचन्द और चितलवाना के लिए कनिष्ठ सहायक अजीत कुमार देवासी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि लंपी स्किन डिजीज से संबंधित किसी भी सूचना और सहायता के लिए नोडल अधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता हैं.

रिपोर्टर - डूंगर सिंह राठौड़

Bikaner : एक्शन मोड में मेयर सुशीला कंवर, ताबड़तोड़ निरीक्षण और अल्टीमेटम
 

Trending news