Jalore: जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की प्रभावी मॉनिटरिंग और आमजन की जागरूकता के फलस्वरूप कोविड टीकाकरण अभियान के तहत राज्यभर में प्रीकॉशन डोज लगवाने में जालोर जिला प्रथम पायदान पर रहा है. राज्य में 21 अगस्त 2022 तक कोविड टीकाकरण प्रगति के अनुसार जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जालोर जिले में 229200 लोगों ने प्रीकॉशन डोज लगवाई है. जिससे राज्यभर में जालोर जिला प्रथम पायदान पर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - टोंक में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, घरों में भरा पानी, सड़कें बनी दरिया


जालोर जिले में 21 अगस्त तक कुल 229200 लोगों में से 8542 हैल्थकेयर वर्कर्स, 11502 फ्रन्टलाइन वर्कर्स, 18 से 59 आयु वर्ग के 124206 और 60 से अधिक आयु के 84950 लोगों ने प्रीकॉशन डोज लगवाई है. जिले में आहोर ब्लॉक में 23723, भीनमाल में 34901, चितलवाना में 19845, जालोर में 22534, जसवंतपुरा में 37965, रानीवाड़ा में 32760, सांचौर में 21977, सायला में 31845 और जालोर अरबन में 3650 लोग 21 अगस्त 2022 तक प्रीकॉशन डोज लगवा चुके हैं.


जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे कर कोविड टीकाकरण से ड्यू डोज से वंचित लाभार्थियों की पहचान कर ऐसे लाभार्थियों को आशा, जनप्रतिनिधियों आदि द्वारा मोबिलाइज कर टीकाकृत करवाया जा रहा हैं. जिले में कोविड टीकाकरण कार्य में चिकित्सा विभाग के साथ पुलिस, होमगार्ड्स, शिक्षा, महिला और बाल विकास, पंचायतीराज और ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय, रसद विभाग से जुड़ी संस्थाओं और कार्मिकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है. साथ ही गैर सरकारी संगठन और मीडियाकर्मियों द्वारा आमजन को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है.


Reporter: Dungar Singh


जालोर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


माही बांध में पानी की आवक जारी, 16 गेट बांध के खुले, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी


7th pay commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में इस नवरात्र में आएगा मोटा पैसा, मंहगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा


Shukra Grah Gochar 2022 : 31 अगस्त को राशि बदल रहे शुक्र, इन तीन राशियों को कर देंगे मालामाल