Mike Tyson Fight Video: दिग्गज हैवीवेट माइक टायसन और यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्केबाजी मुकाबले में फाइनल वेट-इन के दौरान माहौल गर्म हो गया. दरअसल, टायसन ने टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में लोगों की भीड़ के सामने ही पॉल को थप्पड़ मार दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने असली मुकाबले से पहले ही लोगों में रोमांच भर दिया है.
इस घटनाक्रम के बाद, टायसन के एक करीबी दोस्त टॉम पैटी ने यूएसए टुडे को बताया कि यह थप्पड़ वजन मापने के दौरान हुई एक घटना के कारण मारा गया. उन्होंने बताया कि पॉल ने टायसन के पैर के अंगूठे पर पैर रख दिया था. जिसके बाद टायसन की ये प्रतिक्रिया थी. पैटी ने कहा, 'जेक ने माइक के पैर पर पैर रखा, जिसके कारण यह प्रतिक्रिया हुई... मैं वहीं थी और माइक ने मुझे यह बताया.'
MIKE TYSON HITS JAKE PAUL AT THE WEIGH IN #PaulTyson
--
LIVE ON NETFLIX
FRIDAY, NOVEMBER 15
8 PM ET | 5 PM PT pic.twitter.com/kFU40jVvk0— Netflix (@netflix) November 15, 2024
हालांकि, इससे इंटरनेट पर वे ट्रेंड होने लगे. प्रशंसकों ने अनुमान लगाया कि क्या इस विवाद का असर लड़ाई पर और गहरा हो सकता है? वहीं, दोनों का वजन हैवीवेट डिवीजन की सीमा के अनुसार लगभग समान था. पॉल का वजन 227.2 पाउंड था, जबकि टायसन का वजन 228.4 पाउंड था.
माइक टायसन और जेक पॉल में अंतर
16 नवंबर को यह मुकाबला होगा. यह न केवल हाई-प्रोफाइल बॉक्सरों की लड़ाई है, बल्कि यहां देखने वाली बात ये भी है कि 27 वर्षीय पॉल और 58 वर्षीय टायसन के बीच 31 साल की आयु का अंतर है. आठ राउंड की यह लड़ाई 14 औंस के ग्लव्स के साथ लड़ी जाएगी.
यह मुकाबला मूल रूप से जुलाई में होना था, लेकिन टायसन की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. अब टॉप फॉर्म में वापस आकर, टायसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी खुशी साझा की. उन्होंने कहा, 'जब मैंने पहली बार सहमति व्यक्त की, तो मैंने सोचा, 'मैं क्या कर रहा हूं?' लेकिन अब, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. यह मुकाबला असली पार्टी है.ट
कब और कहां देखें फाइट?
मुक्केबाजी के सबसे महान दिग्गजों में से एक और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और लोगों के कमेंट्स के बीच टायसन-पॉल का मुकाबला नेटफ्लिक्स पर सुबह 6:30 बजे IST पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. दुनिया भर के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मुक्केबाजी के इतिहास में एक धमाकेदार रात होगी.
ये भी पढ़ें- Delhi: बदला गया Sarai Kale Khan ISBT चौक का नाम, अब इन भगवान के 'नाम' से जाना जाएगा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.